भारत-अफ्रीका सीरीज पर कोरोना का कहर, खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के होंगे बचे दोनों मैच!
कोरोना वायरस (COVID-19) ने भारत-अफ्रीका सीरीज को भी अपने लपेटे में ले लिया है। खबर आ रही है कि भारत और अफ्रीका के बीच हो रही वनडे सीरीज के बाकी दोनों मैच खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। इसे लेकर खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित नेशनल फेडरेशन को पत्र जारी कर दिया है। गुरुवार को धर्मशाला में खेले जाने वाला पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अब सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ और आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।
इस बाबत खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के लिए गाइडलाइन्स को से फॉलो करना पड़ेगा। किरण रिजिजू ने ट्वीट कर दो लेटर पोस्ट किए।
ट्वीट में मंत्री ने लिखा,
'इस समय एथलीटों के मन में कई कन्फ्यूजन हैं। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने घरेलू और विदेशी मैचों के लिए दो एडवाइजरी जारी की हैं। इनमें खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है लेकिन बड़े स्तर पर स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए नियमों को कड़ाई से पालन करना होगा।'
रिजिजू ने दो फोटो पोस्ट किए हैं। इनमें बाएं फोटो के तीसरे पॉइंट में साफ-साफ लिखा है,
'आपको स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सलाह दी जाती है और सुनिश्चित किया जाता है कि किसी भी खेल इवेंट में लोगों को इकठ्ठा नहीं होने दें। ऐसे इवेंट में खेल को नहीं रोका जा सकता लेकिन ऐसा खेल बिना लोगों को खासतौर पर दर्शकों को इकठ्ठा किए भी खेला जा सकता है। इस लेटर की एक प्रति बीसीसीआई के प्रेसिडेंट/सेक्रेटरी को भी भेजी गई है।'
इस मामले पर खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,
'कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय संघों को स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी फॉलो करने और बड़ी संख्या में लोगों को इकठ्ठा होने से परहेज करने के लिए कहा गया है। हमने सभी को एडवाइजरी भेज दी है।'
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने आईपीएल को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा,
'यह आयोजकों को तय करना है कि वे इसे (आईपीएल) को तय समय पर करवाते हैं या नहीं। हमारी सलाह है कि इसे अभी नहीं होना चाहिए लेकिन अगर वे इसे तय समय पर करवाना चाहें तो यह उनका निर्णय है।'
मालूम हो, देश में कोरोना के 73 मामले सामने आ चुके हैं और संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं। इस वायरस ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है।
फिर वह अर्थव्यवस्था हो, खेल हो या फिर फिल्मी जगत। बॉलीवुड से खबर आई है कि कोरोना वायरस को देखते हुए अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी आगे खिसका दी गई है। पहले फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी।
इस बारे में खुद फिल्म के हीरो अक्षय ने ट्वीट कर जानकारी दी। अक्षय ने लिखा,
'क्योंकि हम सबकी सुरक्षा सबसे पहले आती है। सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।'
बता दें, फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं...