भारत में और गहराया कोरोना संकट, देश में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत, मंत्रालय ने की पुष्टि
आखिरकार जिस बात का डर था, वही हुआ। अभी तक भारत में केवल कोरोना से संक्रमित लोग ही सामने आ रहे थे लेकिन अब देश में इस वायरस से पहली मौत होने की पुष्टि हो गई है। कर्नाटक के कलबुर्गी में मंगलवार को 76 साल के मोहम्मद सिद्दीकी नाम के एक शख्स की मौत हुई थी। अब गुरुवार को उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर्स ने बताया कि वह कोरोना संदिग्ध थे लेकिन सैंपल्स में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है।
इस तरह देश में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। वृद्धावस्था के कारण सिद्दीकी हाइपरटेंशन और अस्थमा जैसी कई बीमारियों से पीड़ित थे। डॉक्टर्स ने जो सैंपल लिए थे, उनमें सिद्दीकी को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। पहले डॉक्टर्स ने महज शक जताया था कि सिद्दीकी की मौत कोरोना वायरस से हुई होगी। अब सिद्दीकी के सैंपल्स की जांच से यह साबित हो गया है कि वह कोरोना से संक्रमित थे और उनकी मौत हो गई है। सिद्दीकी हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा कर लौटे थे।
कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। श्रीरामुलु ने ट्वीट किया,
'76 साल के जिस शख्स की मौत हुई थी, वह एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति थे। अब यह कन्फर्म हो गया है कि वह कोरोना संक्रमित थे। प्रोटोकॉल के हिसाब से ट्रेसिंग, आइसोलेश जैसे सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।'
कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट के कमिश्नर ने बताया,
'कलबुर्गी में 76 साल के एक शख्स की मौत हुई है जो COVID-19 से संदिग्ध थे। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि वह कोरोना संक्रमित थे। तेलंगाना सरकार को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है क्योंकि वह तेलंगाना के एक अस्पताल में भी गए थे।'
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक-एक करके बढ़ती हुई यह संख्या 77 पर जा पहुंची है। इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह अलर्ट पर हैं। दिल्ली और हरियाणा सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाहॉल्स को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
दिल्ली के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा,
'कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की होंगी।'
मालूम हो, भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या सिर्फ एक है लेकिन इस वायरस ने पूरी दुनिया में लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 5 हजार के आंकड़े को छूने वाली है। वहीं इससे संक्रमित व्यक्तियों की बात करें तो 1 लाख से अधिक लोग COVID-19 की गिरफ्त में हैं।