कोरोना वायरस : दिल्ली में आंकड़ा पहुंचा 27 तक, यूपी के सभी बूचड़खाने तीन दिन के लिये बंद
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27 तक पहुंच गए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
इनमें शहर से बाहर के छह मामले भी शामिल हैं, जिनमें दो मामले कोलकाता, एक-एक मामला जम्मू, पंजाब, राजस्थान और आंध्र प्रदेश का है।
इससे पहले शुक्रवार तक शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 मामले थे। इन 20 में से पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और एक की पहले मौत हुई थी।
यूपी के सभी बूचड़खाने बंद
कोरोना विषाणु का प्रकोप रोकने की कोशिश में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी बूचड़खानों को अगले तीन दिन के लिये बंद करने का आदेश दिया है।
राज्य के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी बूचड़खानों को रविवार से अगले तीन दिनों तक बंद रखने के आदेश दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।