'मैं घर पर नहीं रह सकता, मैं समाज का दुश्मन हूं' लॉकडाउन तोड़ बनने चला हीरो, पुलिस ने बनाया पोस्टर बॉय
प्रशासन के बंद आह्वान के बावजूद लोग घर को छोड़कर बाहर निकल रहे हैं।
लॉकडाउन के बाद भी लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल रहे हैं। वे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए श्रृंखला को तोड़ते दिख रहे हैं। प्रशासन के बंद आह्वान के बावजूद लोग घर छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने एक अच्छा सबक सिखाया है।
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण वर्तमान में मंदसौर जिले में लॉकडाउन है। फिर भी कुछ युवा लड़के घर से बाहर निकले थे, जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मंदसौर में पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने कहा,
“ये लोग जिले की धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे। यह सामाजिक प्रयोग लोगों को घर पर रखने के लिए किया गया है। इस वजह से लोग बिना किसी दबाव के घर से बाहर नहीं निकलेंगे। हालांकि, अगर लोग इस तरह से घरों से निकलते रहे, तो समस्याएं और बढ़ेंगी।”
इस प्रकार, पुलिस ने नियमों को तोड़ने वाले युवकों के हाथों में पर्चे सौंपे। इन पर्चों पर लिखा है,
"मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।"
पुलिस ने उनकी तस्वीरें लीं और उन्हें मीडिया को सौंप दिया, उन्हें उल्लंघन करने वालों के हाथों में पर्चे दिए। हालांकि, मीडिया ने उनके चेहरे नहीं दिखाए।
आपको बता दें कि बिल्कुल ऐसी ही एक और तस्वीर रविवार के दिन जनता कर्फ्यू के दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से देखने को मिली है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार (23 मार्च) को जनता कर्फ्यू के दौरान बरेली की सड़कों पर बेवजह घूमते हुए व्यक्तियों को रोका और उन्हें पोज़ प्लेकार्ड बना दिया जिसमें लिखा था,
“मैं समाज का दुश्मन हूँ; मैं घर नहीं रहूंगा।”
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों को यह भी निर्देश दिया है कि जो कोई भी लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। तदनुसार, पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।