कोरोना से लड़ने के लिए इंदौर में अपनाया जा रहा अनूठा तरीका, ड्रोन की मदद से सैनिटाइज हो रहा शहर
कोरोना महामारी (COVID-19) से लोगों की सुरक्षा करने के लिए हर राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है। कोई राज्य 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है तो कोई राज्य पूरे 10 दिन के लिए 31 मार्च तक लॉक डाउन में है। हर सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अनोखा उपाय अपनाया जा रहा है।
इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए इंदौर नगर निगम ड्रोन की मदद ले रहा है। जी हां, देश के सबसे साफ शहर इंदौर के नगर निगम ने शहर को कोरोना से बचाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। इसके तहत इंदौर शहर में ड्रोन की मदद से कीटनाशक दवाइयां छिड़की जा रही हैं। इसकी जानकारी खुद इंदौर म्युनसिपल कॉर्पोरेशन (IMC) कमिश्नर आईएएस आशीष सिंह ने ट्विटर के जरिए दी। आईएएस आशीष सिंह ने एक विडियो पोस्ट किया।
विडियो पोस्ट करते हुए आशीष सिंह ने लिखा,
'कोरोना से लड़ने के लिए इंदौर नगर निगम दो ड्रोन्स और 100 मशीनों की मदद से शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर हर्बल कीटनाशकों का छिड़काव करवा रहा है।'
आप भी देखिए विडियो...
विडियो में देखा जा सकता है कि एक ड्रोन आसपास के इलाके में दवाई का छिड़काव कर रहा है। इस अभियान के लिए आईएमसी ने 2 ड्रोन और 100 मशीनों की मदद ली है। प्रत्येक ड्रोन की क्षमता 20 लीटर दवाई छिड़कने की है और ये ड्रोन आधे घंटे में 10 किलोमीटर का एरिया कवर कर सकते हैं। आईएमसी शहर की सार्वजनिक जगहों पर बायोलॉजिकल और केमिकल सैनिटाइजर को मिलाकर ड्रोन्स की सहायता छिड़काव करवा रहा है।
आईएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि ये कीटनाशक लोगों के लिए नुकसानदायक नहीं है।
रविवार को पीएम मोदी की अपील पर लोग जनता कर्फ्यू के कारण घरों में हैं और इसी को देखते हुए नगर निगम ने यह फैसला किया। ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव का शायद यह भारत का पहला मामला है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग इंदौर नगर निगम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पूरे देशभर में ऐसे ही ड्रोन्स की सहायता से कीटनाशकों का छिड़काव करवाया जाना चाहिए ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में अभी तक कोरोना के 4 केस सामने आए हैं। बीमारी आगे ना फैले इसके लिए मध्य प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है। इस महामारी के दौर में मध्य प्रदेश सरकार और इंदौर नगर निगम के प्रयासों की तारीफ देखते ही बनती है।
मालूम हो, पिछले दो दिनों में भारत में कोरोना के केसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल भारत में कुल 327 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। मेडिकल और जरूरी सामानों के अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियां बंद रहेंगी, रोडवेज बसें बंद रहेंगी, मॉल्स, दुकानों पर भी ताला लग गया है। इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी।
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अभी तक कोरोना की चपेट में 187 देशों के 3 लाख से अधिक लोग हैं। इनमें 13 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। चीन के वुहान से उठे महामारी के इस तूफान ने इटली में सबसे अधिक कहर बरपाया है। शनिवार को अकेले इटली में इस बीमारी से 800 के करीब लोगों की जान गई। इसके साथ ही इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है।