'जनता कर्फ्यू' के दिन वीरान रहेंगी पटरियां, नहीं चलेंगी 3700 ट्रेनें, मेट्रो-फ्लाइट सहित रहेगा पूरा भारत 'बंद'!
'जनता कर्फ्यू' का दिन करीब आ गया है। वह दिन जब हर देशवासी पीएम मोदी की अपील का पालन करते हुए घरों से बाहर निकलने से बचेगा। 22 मार्च को देश का हर व्यक्ति 14 घंटों के लिए घर में ही रहेगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शनिवार को भारतीय रेलवे ने भी ऐलान करते हुए कहा कि रविवार (22 मार्च) के दिन देशभर में 3700 ट्रेनें नहीं चलेंगी।
इनमें 2400 पैसेंजर और 1300 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। यह आदेश 21 मार्च रात 12 बजे से लागू होगा और 22 मार्च रात 10 बजे तक किसी भी स्टेशन से लगने वाली कोई ट्रेन सेवा में नहीं रहेगी। जहां पैसेंजर ट्रेनें 21 की रात 12 बजे से लेकर 22 की रात 10 बजे तक रद्द रहेंगी, वहीं लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें रविवार सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कैंसल रहेंगी।
हालांकि जो ट्रेनें शनिवार रात 12 बजे/ रविवार सुबह 4 बजे तक 7 घंटे का सफर पूरा कर चुकी होंगी, उन पर रोक नहीं लगाई गई है। साथ ही मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नै और सिकंदराबाद में चलने वाली सब-अर्बन ट्रेनों की सेवा को न्यूनतम स्तर तक कम किया जाएगा। इन प्रयोग केवल जरूरी सामानों को लाने-ले जाने में किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। यहां पढ़िए भारतीय रेलवे की पूरी प्रेस रिलीज...
अगर किसी ने पहले ही टिकट बुक करवा रखा है तो उसका टिकट कैंसिल होने पर कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा और पूरी राशि रिफंड की जाएगी। इसके अलावा कोरोना वायरस को देखते हुए आईआरसीटीसी ने भी सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में खान-पान की सेवाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। IRCTC ने कहा कि सभी रसोई और फूड प्लाजा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
रेलवे ने लोगों से अपील की है कि अगर ज्यादा जरूरत ना हो तो रेलवे का इस्तेमाल ना करें। अगर यात्रा टाली सकती है तो इसे टालें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो पहले अपनी पूरी जांच करवाएं और चेक करें कि आपको बुखार या कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं। इस बाबत रेलवे ने सभी रेवले स्टेशनों पर अनाउंसर के माध्यम से घोषणा करवाना भी शुरू कर दिया है। इसका विडियो रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पोस्ट किया...
मालूम हो, इससे पहले कोरोना के चलते आईआरसीटीसी ने एसी कोचों में कंबल और पर्दे उपलब्ध करवाने की सुविधा को भी रोक दिया था। इस बारे आईआरसीटीसी की साइट पर एक अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
केवल ट्रेनें ही नहीं बल्कि इस दिन कई और सेवाएं भी रद्द रहेंगी। दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो भी 22 मार्च को सेवा में नहीं रहेगी। दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो ने लिखा,
'रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस दिन अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है जो कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जरूरी है।'
देश के प्रधानमंत्री मोदी की अपील को हर क्षेत्र से समर्थन मिल रहा है। रेल और मेट्रो के अलावा देश की दो बड़ी विमान कंपनियों इंडिगो और गोएयर ने भी अपनी 1000 फ्लाइट्स कैंसिल करने की घोषणा की है।
दरअसल पीएम मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए सभी देशवासियों से कहा था कि कोरोना की रोकथाम के लिए हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने देश को आश्वासन दिया कि सरकार पूरी तरह अलर्ट पर है और देश में खाने-पीने, दवाइयों जैसे जरूरी सामानों की कोई कमी नहीं है। साथ ही पीएम मोदी ने अपील की थी कि 14 घंटे के लिए लोग अपने मन से घरों में रहें और 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें। यह कर्फ्यू 22 मार्च (रविवार) सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक रहेगा।
आपको बता दें कि कोरोना ने अब विकराल रूप ले लिया है। फिलहाल भारत में यह तीसरे स्टेज में है और इस वक्त लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का खास ध्यान रखना है। आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर ही इसे फैलने से रोका जा सकता है। इस वायरस की जद में दुनिया के 150 से अधिक देश हैं। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने इटली को पूरे कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को भी कोरोना के कारण इटली में 627 लोगों की मौत हुई जिसके कारण वहां मरने वालों की संख्या 4 हजार को पार कर गई है।
अगर भारत की बात करें तो भारत में यह वायरस अब तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को एक दिन में इस वायरस के 49 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 251 हो गई है। पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल और भी बुरा है। पाकिस्तान में कोरोना के मरीजों की संख्या 500 (495) तक पहुंचने वाली है। इस वायरस से बचने के लिए अधिक से अधिक घरों में रहें और साफ-सफाई का ध्यान रखें क्योंकि कोरोना से सावधानी ही बचाव है।