कोरोना के खौफ से राजस्थान 10 दिन के लिए पूरा बंद, सीएम गहलोत ने लोगों से की घरों में रहने की अपील
कोरोना महामारी (COVID-19) को रोकने के लिए पीएम मोदी ने लोगों से सावधानी बरतते हुए 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की। यह 'जनता कर्फ्यू' 22 मार्च सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चलेगा। दरअसल पिछले दो-तीन दिनों में देश में आए कोरोना के केसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है जो कि आम लोगों के साथ-साथ सरकारों के लिए भी चिंता की खबर है।
दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा में एक डॉक्टर और कंपाउंडर भी कोरोना से संक्रमित मिले। दोनों करीबन 5000 से अधिक लोगों के संपर्क में आए थे। इस खबर के फैलने के बाद सरकार पूरी चौकन्नी हो गई। भीलवाड़ा को पूरा सील कर दिया गया। शनिवार को राजस्थान में कुल 6 केस सामने आए जिनमें से 5 केवल भीलवाड़ा से थे। राजस्थान में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राज्य को 31 मार्च कर के लिए 'बंद' कर दिया है।
राजस्थान में यह लॉकडाउन 22 मार्च से 31 मार्च तक के लिए किया गया है। इस दौरान किसी भी तरह के सरकारी या प्राइवेट संस्थान नहीं खुलेंगे, मॉल्स बंद रहेंगे, सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेगा। सीएम अशोक गहलोत ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर लोगों को घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं और इस महामारी से लड़ने में सरकार का सहयोग करें। सीएम ने लोगों से सरकार का सहयोग करने की अपील की।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया जिसमें लिखा,
'कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉकडाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है।'
उन्होंने आगे लिखा,
'संकट के इस दौर में सरकार प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है। आमजन कोरोना को हराने के लिए सरकार के निर्णयों और एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो।'
साथ ही उन्होंने निजी फैक्ट्री प्रबंधकों से अपील की कि मजदूरों को नौकरी से ना निकालें और सभी मजदूरों को वेतन सहित छुट्टी पर रखें। साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य में खाने-पीने के सामान की कोई कमी नहीं है तो अनावश्यक घबराएं नहीं।
राजस्थान की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। मालूम हो, पिछले तीन दिन में देश में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। अब तक भारत में कोरोना के कुल 327 केस आ गए हैं। इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र से 64 केस सामने आए हैं।
केरल से 52, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से 26-26 केस मिले हैं। अगर राजस्थान की बात करें तो कुल केसों में से 23 केस राजस्थान से सामने आए हैं।
कोरोना अभी तक पूरी दुनिया के 185 से अधिक देशों में फैल चुका है और 3 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार को पार कर 13,050 पर पहुंच गया है। इस वायरस ने इटली में सबसे अधिक कहर बरपाया है।
शनिवार को इटली में 793 लोगों की मौत हुई और मरने वालों का आंकड़ा 6,500 के पार हो गया है। भारत में अभी यह वायरस तीसरे स्टेज पर है और ऐसे में सभी सरकारें अलर्ट पर हैं। सरकारों ने लोगों से जरूरी सावधानी बरतने और सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने करने की अपील की।