कोराेना वायरस : लॉकडाउन के बीच नॉर्थ गुजरात के पाटन से ये फोटो दे रही है एक संदेश
देश भर में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 562 हो गई है। कुल संक्रमित लोगों में 519 भारतीय नागरिक और 43 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इस महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार राष्ट्र के नाम संबोधित कर चुके हैं। और हाल ही में 24 मार्च को पीएम मोदी ने अपने संबोधन के जरिए संपूर्ण भारत में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है।
इस घोषणा के बाद 25 मार्च को नॉर्थ गुजरात के पाटन से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहाँ कुछ लोग एक किराणा दुकान पर सामान खरीदते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सभी लोग एक-दूसरे से उचित दूरी पर खड़े देखे जा सकते हैं। उचित दूरी के लिए दुकान के बाहर अलग-अलग सर्कल बनाए गए हैं। जापान के पाठक नाम के यूजर द्वारा शेयर की गई ये फोटो आप भी देखिए...
जापान के पाठक ने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया कि District administration के Chief Officer ने ये सर्कल बनाए हैं और सभी दुकानदारों और ग्राहकों को इनका पालन करना होगा।
अब तक इस फोटो को 1 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है और करीब 29 सौ लाइक्स मिले हैं।
इस फोटो पर कुछ यूजर्स की प्रतिक्रिया इस प्रकार है।
एक अन्य यूजर का ट्वीट
एक अन्य यूजर का ट्वीट
(Edited by रविकांत पारीक )