कोरोना वायरस : फेड कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स स्थगित, अमेरिका में होने वाला इंडियन वेल्स टेनिस रद्द
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के कारण भोपाल में छह से आठ अप्रैल तक होने वाली 18वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को सोमवार को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने बयान में कहा,
‘‘18वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है जिसका आयेाजन मध्य प्रदेश के भोपाल में छह से आठ अप्रैल 2020 तक किया जाना था।’’
इसके अनुसार,
‘‘फेडरेशन कप जूनियर एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनिशप के लिये अंतिम चयन ट्रायल था जिसे तीन दिन पहले एशियाई एथलेटिक्स संघ ने रद्द कर दिया है। हमने अगले आदेश तक टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है।’’
अमेरिका में होने वाला इंडियन वेल्स टेनिस रद्द
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अमेरिका में होने वाला इंडियन वेल्स एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है।
चार ग्रैंडस्लैम के बाद सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक इस टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला आखिरी मौके पर लिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ताजा निर्देशों के बाद यह फैसला लिया गया। यहां कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया है लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।