कोरोना वायरस: अनोखे ढंग से स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है हैदराबाद पुलिस, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कोरोना वायरस के बीच हैदराबाद पुलिस अनोखे ढंग से लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के साथ ही बड़े स्तर पर लोगों को इसके बारे में जागरूक करने और स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसा ही एक कदम हैदराबाद पुलिस ने भी उठाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है, जिसमें हैदराबाद पुलिस के कुछ अधिकारी सड़क पर खड़े होकर लोगों को हाथ साफ करने के बारे में बता रहे हैं। यह वीडियो रचाकोंडा पुलिस ने सबसे पहले शेयर किया था।
1 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में सड़क के बीच में खड़े पाँच अधिकारी उनके सामने खड़े वाहनों में सवाल चालकों को अच्छे से हाथ साफ करने का तरीका बता रहे हैं। इसके ओरिजिनल वीडियो को अब तक 90 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 16 सौ से अधिक बार रीट्वीट भी किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने एक ओर जहां स्कूल, जिम, पब को बंद करने का निर्णय लिया है, वहीं लोगों को भी अपने घरों से काम करने की सलाह दी जा रही है।
देश में कोरोना वायरस संक्रामण के कुल 180 मामले सामने आए हैं, जिनमें 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं।