कोरोना वायरस : केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में ये 20 हॉटस्पॉट इलाके किए गए सील
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य के 20 हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि इन सभी इलाकों में जरूरी समान की सप्लाई का ख्याल राज्य सरकार रखेगी।
दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही एक और बड़ा कदम उठाते हुए घरों से निकलने पर फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 720 मामले सामने आए हैं, जिनमें 25 लोग अब तक रिकवर हुए हैं।
दिल्ली में जिन 20 हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया है उनमें मरकज़ मस्जिद, निज़ामुद्दीन बस्ती, द्वारका की शाहजहाँनाबाद सोसाइटी, मयूर विहार के कुछ हिस्से, प्रतापगंज, मालवीय नगर और संगम विहार इलाके भी शामिल हैं। कनॉट प्लेस की पास प्रसिद्ध बंगाली मार्केट को भी सील कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला एक आपातकालीन बैठक के बाद लिया गया है। यह बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई थी, जिसमें डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए थे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि फेस्क मास्क के उपयोग से लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने से कुछ हद तक बच सकते हैं। इसके पहले केंद्र सरकार ने भी स्वस्थ लोगों को फेस मास्क का उपयोग करने के लिए कहा था।
इसके पहले मुंबई में घरों से बाहर निकलने पर फेस मास्क के उपयोग को अनिवार्य कर दिया गया था। चंडीगढ़, नागालैंड और उड़ीसा में भी फेस मास्क अनिवार्य है।