कोरोना वायरस के बीच कश्मीर में व्यक्ति ने अपने होटल को आम लोगों के लिए खोला, लोग कर रहे हैं तारीफ
देश भर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कश्मीर में एक होटल मालिक ने अपने होटल को आम लोगों के लिए मुफ्त में खोल दिया है।
कोरोना वायरस के देश में लगातार बढ़ते हुए प्रकोप के बीच लोग अब मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही मामला कश्मीर से सामने आया है, जहां एक शख्स ने कोरोना वायरस के चलते अपने होटल को आम लोगों के लिए खोल दिया है।
होटल मालिक का नाम इरशाद हुसैन बताया जा रहा है और होटल का नाम शाह अब्बास होटल है।
ट्विटर पर श्रीनगर के डीएम शाहिद चौधरी ने इस संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा,
“टाइगर ज़िंदा है!! मिस्टर इरशाद के लिए तालियाँ बजाएँ, जिन्होने हमारी मदद के लिए होटल की चाभियां सौंप दी हैं।”
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रामण के चार मामलों की पुष्टि हुई थी, जबकि 23 सौ से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है, वहीं लद्दाख में कुल 13 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं।
शनिवार तक भारत में कोरोना वायरस के संक्रामण के 320 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी थी, इनमें से 100 से अधिक मामले सिर्फ बीते 24 घंटों में ही सामने आए थे।
हाल ही में कोचीन में एक मेडिकल शॉप मालिक द्वारा महज 2 रुपये में मास्क बेंचे जाने की बात भी सामने आई है। गौरतलब है कि फेस मास्क की कीमत इस समय बाज़ार में 500 से 1 हज़ार रुपये के बीच है।