Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

कोरोना के कारण शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए लगाई हाईकोर्ट में याचिका, जज ने ठोका 50,000 का जुर्माना

कोरोना के कारण शराब की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए लगाई हाईकोर्ट में याचिका, जज ने ठोका 50,000 का जुर्माना

Saturday March 21, 2020 , 3 min Read

कोरोना वायरस (COVID-19) फैलने के बाद से केरल से हर तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ सराहनीय खबरें सामने आईं तो कुछ हटके खबरें, ऐसी ही एक हटके खबर सामने आई है। कोरोना को देखते हुए केरल में एक शख्स ने शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू करवाने के लिए केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका लगाने वाले व्यक्ति ज्योतिष की दलील थी कि कोरोना के कारण शराब की दुकानों पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू की जाए ताकि कोरोना का खतरा कम से कम लोगों तक पहुंचे।

 


k

फोटो क्रेडिट: Twitter/LiveLaw



याचिकाकर्ता का कहना था कि लोगों तक कोरोना का खतरा कम पहुंचे इसके लिए कोर्ट राज्य के आबकारी विभाग को निर्देश दे कि शराब की ऑनाइन बिक्री चालू हो। इस पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को डांट लगाते हुए कहा कि कोर्ट सिर्फ जनहित याचिकाओं पर ही संज्ञान लेता है। अपने निजी हित की खातिर याचिका लगाने वाले शख्स की निंदा होनी चाहिए। साथ ही कोर्ट ने शख्स पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। शख्स को दो हफ्तों में यह राशि जमा करवानी पड़ेगी। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई जाएगी।

लाइवलॉ की एक खबर के अनुसार, जस्टिस ए. के. जयशंकरन ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया। हालांकि याचिकाकर्ता के वकील ने याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी थी लेकिन अदालत ने कठोर जुर्माना लगा दिया। अब शख्स को ऑनलाइन शराब भी नहीं मिलेगी और 50 हजार रुपये भी भरने पड़ेंगे।


इससे पहले भी कोरोना के चलते केरल से कई खबरें सामने आई हैं। केरल सरकार ने राज्य की जेलों में बंद कैदियों को मास्क बनाने के काम में लगा दिया है। इसकी जानकारी केरल के सीएम पिनराई विजयन ने ट्वीट कर दी।






इसके अलावा कोरोना से लड़ने के लिए केरल का एक दुकानदार भी सरकार की मदद कर रहा है। मेडिकल स्टोर चलाने वाला यह दुकानदार लोगों को मात्र 2 रुपये में मास्क बांट रहा है। यहां तक कि वह मास्क को 8-10 रुपये में खरीदकर लोगों को 2 रुपये में बेच रहा है। कोच्चि सर्जिकल मेडिकल स्टोर के को-ऑनर नदीम ने बताया कि वे मास्क को उचित कीमत पर बेचेंगे, खासकर मेडिकल स्टाफ और स्टूडेंट्स को।





बात करें कोरोना की तो कोरोना की चपेट में दुनिया के तीन लाख के करीब लोग हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 11 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 11,406 पर पहुंच गई है।


भारत में भी कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या ने 250 के आंकड़े को पार कर लिया है। इसी क्रम में भारत सरकार ने भी कई कड़े कदम उठाए हैं।


पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च (रविवार) को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। साथ ही पीएम ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि देशवासी घबराए नहीं, देश में खाने-पीने का सामान की कोई कमी नहीं है और हम सब कोरोना से मिलकर लड़ेंगे।