कोरोना वायरस : रेलवे ने रद्द की 85 ट्रेनें, लखनऊ मेट्रो ने कसी कमर
नई दिल्ली, रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और सीटें खाली रहने के कारण 85 ट्रेनें मंगलवार रद्द कर दीं।
अधिकारियों ने मंगलवार जोनल रेलवे के कैटरिंग स्टाफ के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि बुखार, खांसी, नाक बहने या सांस लेने में कठिनाई होने वाले किसी भी कर्मचारी को भारतीय रेलवे में खान-पान का जिम्मा देखने के लिए तैनात नहीं किया जाना चाहिए।
अधिकारियों के मुताबिक, मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनें, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29 ट्रेनें कीं, पश्चिमी रेलवे ने 10 ट्रेनें, दक्षिण पूर्व रेलवे ने नौ ट्रेने रद्द की हैं।
इसके अलावा पूर्वी तट और उत्तर रेलवे ने पांच-पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया और उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द किया।
इस सूची में कुछ लोकप्रिय लंबे रूट की ट्रेनें शामिल हैं।
एहतियाती उपाय के रूप में पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे जैसे रेलवे ज़ोनों ने प्लेटफ़ॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि की है, ताकि बड़ी संख्या में लोगों को प्लेटफार्म पर आने से रोका जा सके।
आदेश में कहा गया है कि खाद्य पदार्थों की अच्छे से पैकिंग की जानी चाहिए और जहां तक संभव हो खुली हुई वस्तुओं के उपयोग से बचना चाहिए।
लखनऊ मेट्रो ने कसी कमर
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मेट्रो ने कमर कस ली है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ मेट्रो में सफर को कोरोना वायरस से सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि टिकट काउंटर्स, एएफ़सी गेट, टीवीएम मशीनों, प्रवेश-निकास द्वारों की सफ़ाई नियमित अंतराल पर की जा रही है। मेट्रो ट्रेन के अंदर सीटों और हैंडरेल को भी लगातार सैनिटाइज़ किया जा रहा है। स्टेशन कंट्रोलर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेन्ट (सीआरए) एवं सुरक्षा कर्मचारी मास्क एवं दस्ताने पहनकर ही यात्रियों से संपर्क कर रहे हैं।
केशव ने बताया कि यात्रियों के लिए पहले से ही लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर टिश्यू पेपर एवं सैनिटाइज़र की व्यवस्था है। स्टेशन पर शौचालयों की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्टेशनों और ट्रेनों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पोस्टर के माध्यम से विशेष जानकारियां भी दी जा रही हैं।