कोरोना: ड्रोन से डिलीवर किया टॉयलेट पेपर, लॉकडाउन के बीच यह वीडियो हुआ वायरल
लॉकडाउन के बीच लोग दैनिक जरूरत के समान के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन अमेरिका में इस स्थिति में लोग अनूठे ढंग से एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।
कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए लगभग पूरे विश्व लॉक डाउन की स्थिति बन चुकी है, ऐसी स्थिति में लोग दैनिक जरूरत के समान के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन अमेरिका में इस स्थिति में लोग अनूठे ढंग से एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।
बीते कुछ दिनों में अमेरिका में लोगों द्वारा भारी मात्रा में टॉयलेट पेपर अपने घर में जमा करने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन अब इससे ही जुड़ा एक नया और रोचक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में एक ड्रोन टॉयलेट पेपर लेकर हवा में उड़ता हुए उसे व्यक्ति तक पहुंचाता हुआ नज़र आ रहा है। यह वीडियो इयान चैन नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है।
इयान ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि “जब आपको टॉयलेट पेपर की जरूरत हो लेकिन अमेज़न की सेवा उपलब्ध न हो और आप घर से बाहर न जा सकते हों ऐसे में सैन फ्रांसिस्को के टेकी फेल नहीं होते। इस क्रॉस सिटी डिलीवरी के लिए डेविड चेन आपका धन्यवाद। मेरे ऊपर एक आपके एक टॉयलेट पेपर का अहसान है।"
इयान के इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक 85 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इसे 21 सौ से अधिक बार लाइक किया गया है।