कोरोना योद्धा: ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी पर पड़ोसियों ने बरसाए फूल, वीडियो आया सामने
इसके पहले आर्मी अफसर ने अपनी गाड़ी को पुलिस चौकी के सामने रोकते हुए न सिर्फ पुलिसकर्मियों की सराहना की थी, बल्कि उन्हे मिठाई भी बांटी थी।
कोरोना वायरस संकट के समय ‘कोरोना योद्धा’ लगातार जान को जोखिम में डालते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, हालांकि देशवासी इन कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान जाहिर करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ऐसा ही एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है, जहां एक पुलिसकर्मी के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए लोग उन पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं। यह वीडियो मुंबई का है, जहां असिस्टेंट पुलिस इन्स्पेक्टर किरन पवार का स्वागत उनके पड़ोसियों ने बड़े ही सम्मान के साथ किया।
पवार अपनी ड्यूटी कर अपने घर आए थे और तभी उनके सम्मान में उनके पड़ोसियों ने उनपर न सिर्फ फूल बरसाए, बल्कि नारे भी लगाए।
कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी एक आर्मी अफसर ने अपनी गाड़ी को पुलिस चौकी के सामने रोकते हुए न सिर्फ पुलिसकर्मियों की सराहना की थी, बल्कि उन्हे मिठाई भी बांटी थी।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह संख्या सवा लाख पार कर चुकी है, लेकिन ये ‘कोरोना योद्धा’ अपनी जान की फिकर ना करते हुए हालातों से लड़कर लोगों की सुरक्षा और उनके बचाव का जिम्मा उठा रहे हैं।