कोरोना: चीन से वास्तविक जानकारी जुटाने की जुगत में लगा है अमेरिका
कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका लंबे समय से चीन पर गंभीर आरोप लगा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
वाशिंगटन, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका, चीन से नोवेल कोरोना वायरस के ‘‘वास्तविक नमूने’’ पाने का अब भी प्रयास कर रहा है क्योंकि इस संक्रमण से जुड़े कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।
घातक कोरोना वायरस से सवार्धिक प्रभावित अमेरिका हुआ है। यह संक्रमण पिछले वर्ष चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था।
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 के इस संक्रमण के कम से कम 8,42,376 मामले सामने आए हैं और करीब 49,800 लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका इन रिपोर्टों को बारीकी से देख रहा है कि नोवेल कोरोना वायरस वुहान शहर की एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से पनपा था।
पोम्पियो ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े अनेक सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।
पोम्पियो ने बृहस्पतिवार को लैरी ओ कोन्नर शो पर कहा, ‘‘स्पष्ट कहूं तो हम अब भी वायरस के (चीन से) वास्तविक नमूने पाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जो नमूने दिए हैं वह पूर्ण अवस्था में और सही नहीं हैं।’’