पहले गांव को खुद किया सैनिटाइज फिर डोनेट की सरपंच पद की सैलरी, कोरोना के यूं 'छक्के' छुड़ा रहीं भीलवाड़ा की यह महिला सरपंच
कोरोना से जंग जीतने में अगर किसी मॉडल की सबसे ज्यादा बात हुई है तो वह 'भीलवाड़ा मॉडल' है। एक समय कोरोना के मामले में सबसे संवेदनशील माने जाने वाले भीलवाड़ा में प्रशासन और लोगों की सख्ती के चलते कोरोना महामारी पर काबू पाया गया। इन दिनों उसी भीलवाड़ा जिले के एक गांव की महिला सरपंच खूब चर्चा में हैं। गांवों में देखा जाता है कि सरपंच महिला बनती है और पंचायत का पूरा काम उनके पति संभालते हैं। हालांकि भीलवाड़ा की इस पंचायत में ऐसा बिल्कुल नहीं है।
भीलवाड़ा जिले में शाहपुरा पंचायत समिति के देवरिया गांव की सरंपच किस्मत गुर्जर कोरोना से जंग में अपने प्रयासों को लेकर लोगों की चहेती बन गई हैं। फिर चाहे लोगों को कोरोना के लिए जागरूक करना हो या फिर गांव की गलियों में घूम-घूमकर पूरे गांव को सैनिटाइज करना हो। कोरोना से जंग में किस्मत गुर्जर के प्रयास देखते ही बनते हैं। हाल ही के दिनों में वह तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने खुद से इनिशिएटिव लेकर पूरे गांव को सैनिटाइज किया था। उन्होंने खुद आगे होकर पूरे गांव में हाइपोक्लोराइड का स्प्रे किया। इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। आप भी देखिए वीडियो...
इस वीडियो को लोगों से काफी तारीफ मिली। इतना ही नहीं, किस्मत ने कोरोना से लड़ने में कई और भी कदम उठाए हैं। उन्होंने गांव के उन्होंने गांव के लोगों को मास्क-गलव्स बांटे और सरपंच पद के तौर पर अभी तक मिली अपने दो महीने की सैलरी (8,000 रुपये) पीएम-केयर्स फंड में डोनेट की। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सभी मिलकर इस आपदा से लड़ने में सहयोग करें।
उनके ऐसे प्रयासों की कई लोगों ने तारीफ की। इनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई लोग शामिल हैं। गिरिराज सिंह ने लिखा, 'बहुत ही सराहनीय पहल, हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है।'
किस्मत गुर्जर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए भी जानी जाती हैं। शनिवार को वह एक बार फिर से सुर्खियों में आईं। उन्होंने वीडियो जारी कर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने भीलवाड़ा मॉडल की सफलता का श्रेय राहुल गांधी और राज्य के सीएम अशोक गहलोत को दिया था। वीडियो में किस्मत ने कहा, 'आज मैं पढ़ रही थी कि भीलवाड़ा मॉडल के लिए सोनिया जी ने राहुल गांधी को क्रेडिट दिया और उनकी तारीफ की। मुझे बहुत दुख हुआ। जिसे भीलवाड़ा मॉडल कहा जा रहा है, दरअसल उसके पीछे यहां के किसानों, महिलाओं, ग्रामीणों और भीलवाड़ा की स्वयंसेवी संस्थाओं की कड़ी मेहनत है।'
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कई दिनों से राज्य सरकार जिसका क्रेडिट लेने की लगातार कोशिश कर रही है और आज राहुल गांधी जी ने लेने की कोशिश की, वो दरअसल स्थानीय लोगों की मेहनत का नतीजा है। जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए छोटी-छोटी बातों का कड़ाई से पालन किया और आत्मसंयम का परिचय दिया।' देखें उनका पूरा वीडियो...
उनका यह वीडियो लाखों बार देखा गया। इसे 17 हजार से अधिक रीट्वीट और 43 हजार लाइक्स मिले हैं। इसे कई बड़े लोगों ने शेयर किया। जयपुर ग्रामीण से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी उनके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अब भूकंप आएगा।'
कोरोना से जंग जीतने के लिए देश को किस्मत गुर्जर जैसे कई सरपंचों की आवश्यकता है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी राज्य सरकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर इस जंग में अपना योगदान देने के लिए तैयार रहें। किस्मत गुर्जर ने अपने कामों के जरिए जो पहचान बनाई है, वह बाकी गांवों के सरपंचों के लिए खासतौर पर महिला सरपंचों के लिए एक मिसाल का काम करेगी।