लॉकडाउन : महिला ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, राजस्थान से घर तक पहुंचाया गया ऊंटनी का दूध
महिला ने पीएम मोदी को टैग कर एक ट्वीट कर मदद मांगी थी, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए।
कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन के बीच एक महिला ने प्रधानमंत्री को ट्वीट किया जिसके सभी अधिकारी हरकत में आ गए और उस महिला की मांग पूरी की गई। हुआ कुछ यूं कि महिला के तीन साल का बेटा एक गंभीर फूड एलर्जी से ग्रसित है और उसे ऊंटनी के दूध या पाउडर की जरूरत थी।
महाराष्ट्र के चेंबूर में रहने वाली महिला नेहा सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर ट्वीट करते हुए बताया कि उसका तीन साल का एक बेटा है, जो गंभीर फूड एलर्जी से पीड़ित है। महिला ने बताया कि उसका बेटा ऊंटनी के दूध और कुछ दालों के भरोसे ही जीवित है।
महिला के अनुसार लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही उसके पास ऊंटनी का अधिक दूध नहीं था। महिला ने प्रधानमंत्री से ऊंटनी का दूध उस तक पहुंचाने में मदद मांगी।
ट्वीट के बाद अधिकारी हरकत में आ गए और महिला तक ऊंटनी का दूध पहुंचाने की मुहिम शुरू हो गई। इस पूरे मिशन की अगुवाई उड़ीसा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने की। उन्होने इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों से भी संपर्क साधा।
इसके लिए बाद लुधियाना से बांद्रा टर्मिनस के लिए चलने वाली मालगाड़ी को अजमेर के पास स्थित फालना स्टेशन पर रोका गया और उसमें यह दूध चढ़ाया गया। बांद्रा टर्मिनस से यह दूध महिला के घर तक पहुंचाया गया।
नेहा ने इस दूध को एक अन्य परिवार के साथ भी साझा किया है, जिनके परिवार के एक सदस्य को भी ऐसी ही समस्या है।