कोरोना को मात देकर वापस थाने लौटा कांस्टेबल तो कुछ इस तरह हुआ स्वागत
दिल्ली के ओखला मंडी में तैनात प्रवीण समेत कुल 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाये गए थे।
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी इस जंग में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी सबसे आगे खड़े होकर मोर्चा संभाल रहे हैं, ऐसे में कई मामलों में ये ‘कोरोना योद्धा’ भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं, लेकिन जब ये ‘कोरोना योद्धा’ इस वायरस को पटखनी देकर वापस आते हैं तो सभी के चेहरे पर खुशी आ ही जाती है।
ऐसी ही भावनाओं को बयां करता हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जहां कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुए कांस्टेबल प्रवीण जब ठीक होकर अपनी ड्यूटी जॉइन करने पुलिस स्टेशन पहुंचे तो वहाँ मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान प्रवीण के स्वागत में एक ओर जहां ढ़ोल-नगाड़े बजाए गए, वहीं दूसरी ओर उन पर फूलों की बारिश करने के साथ उनकी आरती भी उतारी गई। गौरतलब है कि दिल्ली के ओखला मंडी में तैनात प्रवीण समेत कुल 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाये गए थे।
इस घटना के बाद अमर कॉलोनी थाने के अधिकतर स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया था, लेकिन अब लगभग पूरा स्टाफ अपनी ड्यूटी पर लौट आया है।
खबर लिखे जाने तक दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6542 मामले सामने आए हैं, जिनमें 2020 लोग इससे रिकवर भी हुए हैं, जबकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या 61,356 पार कर चुकी है।