टिकटॉक वीडियो में कोरोना का मजाक उड़ाने वाला लड़का खुद कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज
इस वक्त भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी (COVID-19) से जंग लड़ रही है। लोगों से उम्मीद की जाती है कि वह इस जंग में अपना योगदान दें लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इस महामारी का मजाक उड़ाते हैं। कई लोग इसके प्रति अभी भी गंभीर नहीं हैं। मध्यप्रदेश के सागर जिले से कोरोना से जुड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां एक 25 साल का टिकटॉक यूजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस यूजर ने पहले कोरोना वायरस का मजाक उड़ाया था और अब वह अपने लिए दुआ मांग रहा है।
लड़के ने कुछ दिन पहले कोरोना का मजाक उड़ाने वाला एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में वह एक बाइक पर बैठा है और मास्क पहनने का मजाक बना रहा है। एक दूसरा शख्स उसे पूछता है, 'अरे भाई, इस वायरस की वजह से तुम मास्क नहीं पहनते? तो लड़का कुछ यूं जवाब देता है, इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना। रखना है तो ऊपर वाले पर रखो।'
यह वीडियो काफी वायरल हुआ। पीटीआई की खबर के अनुसार, सागर जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है और वहां के डीन डॉ. जीएस पटेल ने बताया कि इसकी हालत अब ठीक है।
इलाज के दौरान भी यह यूजर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। यहां तक कि अपने इलाज के दौरान भी उसने क्वैरंटाइन सेंटर का वीडियो अपलोड कर दिया। इससे परेशान होकर अस्पताल अथॉरिटी ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया। क्वरैंटाइन सेंटर के वीडियो में लड़का कहता दिख रहा है, 'मेरे भाइयों, प्लीज अपना सपॉर्ट हमेशा मेरे ऊपर रखना। मैं आज से वीडियो नहीं डाल पाउंगा टिकटॉक पर। क्योंकि डॉक्टरों ने मुझे कोरोना बताया है। कोरोना वायरस हो गया है मुझे। सपॉर्ट रखना और अपनी-अपनी दुआ रखना मेरे लिए।'
जीएस पटेल ने बताया कि लड़के को कफ और खांसी की शिकायत थी। इसलिए वह शुक्रवार को सरकारी हॉस्पिटल आया और यहां जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अपने इलाज के दौरान भी उसने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किया। पटेल ने बताया, 'हमें शिकायत मिली थी कि लड़का क्वैरंटाइन में भी वीडियो पोस्ट कर रहा है तो हमने उसके फोन जब्त कर लिया है।'
कोरोना महामारी कोई मजाक नहीं है। दुनिया के 190 से अधिक देश इस बीमारी से जूझ रहे हैं। इससे बचने के लिए दवा बनाने के लिए वैज्ञानिक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में हर किसी से उम्मीद की जाती है कि सब बीमारी से जंग में अपना-अपना योगदान दें। सरकार और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। घरों में रहें और स्वस्थ रहें। हां, महामारी का मजाक बिल्कुल भी ना उड़ाएं।