कोरोना का प्रकोप : यहाँ नवजात बच्चों को भी पहनाई जा रही है फेस शील्ड
कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए थाईलैंड में नवजात बच्चों को फेस शील्ड पहनाई जा रही है।
कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा विश्व जूझ रहा है। लगभग सभी उम्र के लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब थाईलैंड में नवजात बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया गया है।
अस्पतालों में नवजात बच्चों के लिए एक खास फेस शील्ड बनाई गई है, जो उन बच्चों को पहनाई जा रही है। यह फेसशील्ड इन बच्चों के चहरे को पूरी तरह ढक ले रही है। इसी के साथ अस्पताल में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बच्चों के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
ट्वीटर पर यह तस्वीरें सियाम नाम के एक यूजर ने शेयर की है, जिसे अब तक 32 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट और 1 लाख 42 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है।
थाईलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2551 मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक 1135 लोग इससे रिकवर हुए हैं। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 17 लाख 83 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें 4 लाख से अधिक लोग रिकवर हुए हैं।
भारत की बात करें तो रविवार दोपहर 2 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 8453 सामने आए हैं, जबकि 972 लोग इससे रिकवर हुए हैं।