कोविड-19 : मनु भाकर ने दान दिये एक लाख रुपये, विरुष्का ने भी किया समर्थन देने का वादा
नयी दिल्ली, युवा निशानेबाज मनु भाकर ने तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिये हरियाणा सरकार को सोमवार को एक लाख रुपये दान में दिये।
राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक की चैम्पियन भाकर ने हिन्दी में ट्वीट किया,
‘‘यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा। मैं अपनी बचत से हरियाणा कोरोना केयर्स कोष एक लाख रुपये का योगदान करती हूं।’’
झज्जर की इस 18 साल की निशानेबाज ने लिखा,
‘‘आशा करती हूँ की आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें।’’
कोरोना वायरस से दुनिया भर में सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इसने 34,000 लोगों की जान ले ली है।
भारत में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।
विरुष्का ने भी किया समर्थन देने का वादा
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बालीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया।
कोहली सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लोगों को लगातार सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने की सलाह दे रहे है। उन्होंने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की। कोहली ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि दान करेंगे।
भारतीय कप्तान ने कहा,
‘‘अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दे रहे हैं। इतने लोगों की पीड़ा को देख कर हमारा दिल पसीज रहा है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद करेगा।’’
इस महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, धावक हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल है।
पिछले हफ्ते सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख जबकि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान किया था।
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, पहलवान बजरंग पूनिया, धाविका हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मदद दे चुके हैं। बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।