राजस्थान में कोविड-19 मरीजों का उपचार प्लाज्मा थेरेपी के जरिये किया जायेगा: सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में कोविड—19 मरीजों का उपचार प्लाज्मा थेरेपी के जरिये किया जायेगा। गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजस्थान में इसे अच्छे तरीके से प्रयोग में लाया जायेगा।
जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में कोविड—19 मरीजों का उपचार प्लाज्मा थेरेपी के जरिये किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के जरिये उपचार के लिये भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी के प्रोटोकॉल के अनुसार गंभीर श्रेणी वाले कोविड—19 मरीजों के उपचार के लिये राज्य सरकार ने सभी तैयारियां कर ली है।
गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजस्थान में इसे अच्छे तरीके से प्रयोग में लाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व स्तर पर प्लाज्मा थेरेपी पर चल रहे अनुसंधान में सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी भाग ले रहे हैं।
Edited by रविकांत पारीक