कोरोनावायरस : पंजाब में अब मास्क पहनना अनिवार्य, केरल में संक्रमण के 12 नए मामले
चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राज्य में मास्क पहनना बृहस्पतिवार को अनिवार्य कर दिया।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर यह घोषणा की।
सिंह ने बृहस्पतिवार शाम फेसबुक पर पोस्ट किया,
‘‘पंजाब में अब मास्क पहनना अनिवार्य है। स्वास्थ्य सचिव लोगों के लिये एक विस्तृत परामर्श जारी कर रहे हैं। जब भी आप किसी आपात स्थिति में या आवश्यक वस्तुओं के लिये घर से बाहर निकलें मास्क पहना करें।’’
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 130 मामले आ चुके हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है।
केरल में संक्रमण के 12 नए मामले
केरल में बृहस्पतिवार को 12 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 357 हो गई।
इस बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि महामारी से निजात पाने के लिए राज्य में सतर्कता जारी रहनी चाहिए।
कोविड-19 पर एक समीक्षा बैठक करने के बाद विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कन्नूर और कासरगोड में संक्रमण के चार-चार, मलप्पुरम जिले में दो और कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में एक-एक मामला सामने आया।
विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई।
विजयन ने मांग की है कि कोरोना वायरस संकट को देखते हुए भारत सरकार यूएई की सरकार से आग्रह करे ताकि वहां रह रहे भारतीयों को भोजन, दवा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
गौरतलब है कि यूएई में रहने वाले 28 लाख प्रवासी भारतीयों में से लगभग दस लाख लोग केरल के हैं।
इस बीच कोरोना वायरस के 13 मामलों की जांच के नतीजे बृहस्पतिवार को नकारात्मक आए जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 97 हो गई है।
Edited by रविकांत पारीक