कोरोना वायरस संक्रमित बच्ची के दिल में है छेद, ये सरकार कराएगी बच्ची का इलाज
बच्ची में शुक्रवार को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसे टांडा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
शिमला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार दो साल की उस कोरोना वायरस संक्रमित बच्ची के इलाज का खर्च उठायेगी जिसके हृदय में छेद है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हृदय की उसकी बीमारी का इलाज केवल सर्जरी से ही संभव है, और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुये प्रदेश सरकार ने राज्य में अथवा राज्य के बाहर उसके इलाज का खर्च उठाने का निर्णय किया है।
इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां को उसके साथ कांगड़ा के अस्पताल में रहने की इजाजत दी गयी है । ये लोग प्रदेश के चम्बा जिले के रहने वाले हैं ।
चम्बा के उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि बच्ची में शुक्रवार को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसे टांडा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बच्ची अपने पिता के संपर्क में आने से संक्रमित हुयी है। उसके पिता में बुधवार को इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी थी।