Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

फिनटेक स्टार्टअप्स ने CY 2024 की दूसरी तिमाही में जुटाई $158 मिलियन की फंडिंग: रिपोर्ट

मुंबई स्थित The Digital Fifth के फाउंडर ने कहा, “आगे बढ़ते हुए, हम वैकल्पिक निवेश कंपनियों, डिजिटल वेल्थ मैनेजमेंट फर्मों, बैंकिंग एज़ ए सर्विस (BaaS) मॉडल और अग्रणी टेक फर्मों को सुरक्षित ऋण देने पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद करते हैं ताकि फिनटेक में पर्याप्त निवेश आकर्षित किया जा सके.”

फिनटेक स्टार्टअप्स ने CY 2024 की दूसरी तिमाही में जुटाई $158 मिलियन की फंडिंग: रिपोर्ट

Wednesday July 24, 2024 , 3 min Read

डिजिटल फाइनेंस कंसल्टिंग फर्म The Digital Fifth की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस कैलेंडर वर्ष (CY 2024) की दूसरी तिमाही के अंत तक फिनटेक स्टार्टअप्स ने कुल 158 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की. जिसमें लोन सबसे अधिक फंडेंड सेगमेंट के रूप में उभरा. लोन देने वाले सेगमेंट ने 98 मिलियन डॉलर तक का निवेश हासिल किया, जिसके बाद इनेबलर्स सेगमेंट का स्थान रहा. जून में 10 कंपनियों में फिनटेक सेक्टर ने 94 मिलियन डॉलर का निवेश हासिल किया.

दिलचस्प बात यह है कि पुणे जून में सबसे अधिक फंडिंग हासिल करने वाले शहर के रूप में उभरा है, जिसकी वजह लोन देने वाले प्लेटफॉर्म Fibe को महीने के दौरान 65 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिलना है. Rupeek और Supermoney, दोनों ही लोन देने वाले सेगमेंट में हैं, जिन्हें क्रमशः 14 मिलियन डॉलर और 3.4 मिलियन डॉलर मिले.

अलग-अलग सेक्टर में लोन देने वाली कंपनियों को जून में फंडिंग मिली. इसमें Fibe जैसे डिजिटल लोन देने वाले प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जो लोन ऐप्लीकेशन को गति देने और सरल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं. Rupeek जैसी कंपनियों में भी फंडिंग देखी गई, जो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डिजिटल गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करती हैं. बीमा प्रीमियम फाइनेंसिंग जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को भी Finsall के माध्यम से फंडिंग मिली, जो प्रीमियम पेमेंट्स के लिए लोन देता है.

वेल्थ और पेमेंट सेक्टर में कई सीड फर्म ने गति पकड़ी है, जो इस सेक्टर में बढ़ती रुचि और इनोवेशन को दर्शाता है. इनमें Cheq, Lxme और Plus Gold जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें जून में सीड फंडिंग मिली थी. नियो बैंकिंग सेगमेंट ने भी फंडिंग आकर्षित करना शुरू कर दिया है. उदाहरण के लिए, नियो बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Jupiter ने 2.3 मिलियन डॉलर जुटाए. नियो बैंक ऐसी कंपनियां हैं जो एक या अधिक बैंकों/एनबीएफसी के ओपन बैंकिंग API का लाभ उठाकर सरल और सुविधाजनक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंकिंग अनुभव प्रदान करती हैं. उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि MSMEs द्वारा नियो बैंकिंग प्लेटफॉर्म को अपनाने में वृद्धि होने का अनुमान है, जिसमें वर्किंग कैपिटल, ट्रेड फाइनेंस और अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा करने वाले लोन और कॉर्पोरेट कार्ड जैसे विस्तारित ऑफ़र शामिल हैं.

मुंबई स्थित The Digital Fifth के फाउंडर ने कहा, “आगे बढ़ते हुए, हम वैकल्पिक निवेश कंपनियों, डिजिटल वेल्थ मैनेजमेंट फर्मों, बैंकिंग एज़ ए सर्विस (BaaS) मॉडल और अग्रणी टेक फर्मों को सुरक्षित ऋण देने पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद करते हैं ताकि फिनटेक में पर्याप्त निवेश आकर्षित किया जा सके.”

कुल मिलाकर, इस साल अब तक 337 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है और निवेशकों की दिलचस्पी मुख्य रूप से इनेबलर सेगमेंट पर केंद्रित रही है. हालांकि, लोन देने वाले सेगमेंट में भी तेजी आ रही है. 2024 में एनेबलर्स सेगमेंट में 148 कंपनियों, लोन देने वाले सेगमेंट में 122 और पेमेंट्स सेगमेंट में 33 कंपनियों को फंडिंग मिली है. करीब 49 फिनटेक स्टार्टअप को फंडिंग मिली है और GoDigit, IBL Finance और MediAssist समेत 3 शेयर बाजार में शामिल हो गए हैं. कुल मिलाकर, बेंगलुरु ऐसा शहर रहा है जिसे इस कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा फंडिंग मिली है.

यह भी पढ़ें
nhance.ai ने जुटाई $1.5 मिलियन की सीड फंडिंग; स्मार्ट बिल्डिंग स्पेस में क्रांति लाने की राह पर है कंपनी