कोरोनावायरस : डॉक्टरों पर हमलों की घटनाओं के संदर्भ में चिकित्सक संघ ने शाह को पत्र लिखा
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों पर हमले की कई घटनाओं की पृष्ठभूमि में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने चिकित्साकर्मियों के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम की जरूरत बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
नयी दिल्ली, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों पर हमले की कई घटनाओं की पृष्ठभूमि में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने चिकित्साकर्मियों के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम की जरूरत बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
चिकित्सकों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर पिछले वर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्साकर्मियों पर हमले के संबंध में एक केंद्रीय कानून का प्रस्ताव दिया था लेकिन गृह मंत्रालय ने इसका यह कहते हुए विरोध किया था कि किसी विशेष पेशे के लोगों की रक्षा के लिए अलग कानून नहीं हो सकता।
संघ ने इससे पहले, एक अप्रैल को भी ऐसा एक पत्र भेजा था।
पत्र में संघ ने चिकित्सकों पर हुए हमलों के कुछ मामलों का जिक्र भी किया है।
Edited by रविकांत पारीक