कर्ली हेयर ब्रांड Manetain ने शार्क टैंक में हासिल की 75 लाख रुपये की फंडिंग, Boat के अमन गुप्ता ने किया इंवेस्ट
Manetain की शुरुआत साल 2018 में यूबा अगा और हिंशारा हबीब ने की थी. दोनों दोस्तों की पहली मुलाकात एक कर्ली हेयर व्हाट्सऐप ग्रुप में हुई थी. इसके बाद दोनों ने कर्ली हेयर कम्यूनिटी में अपना ब्रांड स्थापित करने के लिए एक के बाद एक कई हेयर एसेसरीज लॉन्च की.
कर्ली हेयर और एसेसरीज ब्रांड
ने शार्क टैंक इंडिया के सीजन-2 के एपिसोड 24 में 75 लाख रुपये की फंडिंग हासिल की है. यह फंडिंग बोट के फाउंडर अमन गुप्ता ने दी है.Manetain की शुरुआत साल 2018 में यूबा अगा और हिंशारा हबीब ने की थी. दोनों दोस्तों की पहली मुलाकात एक कर्ली हेयर व्हाट्सऐप ग्रुप में हुई थी. इसके बाद दोनों ने कर्ली हेयर कम्यूनिटी में अपना ब्रांड स्थापित करने के लिए एक के बाद एक कई हेयर एसेसरीज लॉन्च की.
Manetain की सफलता के बाद उन्होंने हेयर केयर प्रोडक्ट की रेंज में दो शैंपू, मल्टीपर्पज कंडीशनर और देश का पहला को-वाश लॉन्च किया. आज ब्रांड के पास 1500 से अधिक यूनिक प्रोडक्ट्स हैं और कंपनी इस रेंज को बढ़ाने की तैयारी कर रही है.
Manetain के को-फाउंडर प्रोडक्शन को बढ़ाने और सोशल मीडिया, मार्केटप्लेस और डायरेक्ट वेबसाइट ट्रैफिक सहित विभिन्न चैनलों के माध्यम से मार्केटिंग के प्रयासों को बढ़ाने के लिए फंडिंग हासिल करने आए थे.
हिंशारा ने कहा कि करीब 60 फीसदी लोगों के कर्ली या कुछ हद तक कर्ली हेयर हैं. हालांकि, उनके पास न तो अपने बालों को संवारने की सही जानकारी है और न ही प्रोडक्ट की. हमारा उद्देश्य ग्लोबल कर्ली हेयर कम्यूनिटी तक पहुंचना और उनके कर्ली हेयर को संवारने के लिए प्रोडक्ट्स की एक पूरी रेंज मुहैया कराना है.
बता दें कि, साल 2022 में कर्ली हेयर केयर प्रोडक्ट्स के लिए ग्लोबल मार्केट 2.37 खरब रुपये का है. साल 2026 तक इसके 2.79 खरब रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
Edited by Vishal Jaiswal