पंजाब में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल और आसान
अनुसूचित जाति के परिवारों को सौर इन्वर्टर पर 66 प्रतिशत सब्सिडी देगी पंजाब सरकारलाभार्थियों को सोलर किट सिर्फ 17,290 रुपएइसका मूल दाम 51,040 रुपयेपांच साल तक के लिए सोलर किट के रखरखाव की सुविधा भी मिलेगी
पीटीआई
पंजाब सरकार ने राज्य में प्रत्येक अनुसूचित जाति के परिवार को सौर इन्वर्टर पर 66 प्रतिशत की सब्सिडी देने की घोषणा की। इसके पीछे मकसद इन परिवारों को ‘सौर उर्जा क्रांति’ का हिस्सा बनाना है।
पंजाब उर्जा विकास एजेंसी पेडा के प्रवक्ता ने बताया कि सौर इन्वर्टर्स पर 66 प्रतिशत सब्सिडी से लाभार्थियों को सोलर किट सिर्फ 17,290 रुपये में प्राप्त होगी। इसका मूल दाम 51,040 रपये है। इसके अलावा उन्हें पांच साल तक के लिए सोलर किट के रखरखाव की सुविधा भी मिलेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि सोलर इन्वर्टर किट में 300 वॉट का सोलर पैनल, 12 वॉल्ट की जीईएल बैटरी और 500 वॉल्ट का इन्वर्टर शामिल होगा।