अमेज़न के भारतीय मंच पर विक्रेताओं की संख्या में साल दर साल 250 प्रतिशत की वृद्धि
अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन के भारतीय मंच पर पंजीकृत होने वाले विक्रेताओं की संख्या में साल दर साल 250 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की नजर भारत में ई-वाणिज्य क्षेत्र के विस्तार पर है।
अमेजन भारत में कई अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है। उसके मंच पर 85,000 वितरक पंजीकृत हैं।
अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि तीन साल पहले उन्होंने 300 वितरकों के साथ कारोबार शुरू किया था और अब उनके पास 85,000 वितरक हैं। यह वृद्धि साल दर साल 250 प्रतिशत रही है। उसके मंच पर प्रतिदिन 90,000 उत्पाद जुड़ रहे हैं।
इस क्षेत्र में अमेजन की प्रतिस्पर्धा फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से है। (पीटीआई)