डीप टेक AI स्टार्टअप Myelin Foundry ने 24.5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई
इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लेने वाले अन्य निवेशकों में मौजूदा निवेशक एंडिया पार्टनर्स Endiya Partners, बियॉन्ड नेक्स्ट वेंचर्स Beyond Next Ventures और प्रतिथि इंवेस्टमेंट ट्रस्ट Pratithi Investment Trust शामिल थे.
डीप टेक एआई स्टार्टअप माइलिन फाउन्ड्री
ने सीरीज-ए फंडिंग राउंड में 24.5 करोड़ रुपये (30 लाख डॉलर) की रकम जुटाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व एक ग्लोबल ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स विस्टॉन कॉरपोरेशन (Visteon Corporation) ने किया.इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लेने वाले अन्य निवेशकों में मौजूदा निवेशक एंडिया पार्टनर्स
, बियॉन्ड नेक्स्ट वेंचर्स और प्रतिथि इंवेस्टमेंट ट्रस्ट शामिल थे.माइलिन फाउंड्री के प्लेटफॉर्म अनोखे वीडियो और ऑडियो अनुभव और परिणाम प्रदान करने के लिए रियल टाइम में आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस (AI) को तैनात करते हैं.
यह नया राउंड माइलिन के प्लेटफॉर्म को मजबूत करेगा और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार करेगा. Myelin आगे क्षमताओं का निर्माण करेगा और एज AI स्पेस में खुद को एक लीडर के रूप में स्थापित करेगा. Myelin ने मीडिया और मनोरंजन और इंटेलिजेंट मोबिलिटी के लिए ग्लोबल फर्स्ट प्रोडक्ट विकसित किए हैं.
बता दें कि, माइलिन फाउंड्री की स्थापना जनवरी 2019 में डॉ. गोपीचंद कत्रगड्डा और गणेश सूर्यनारायणन द्वारा की गई थी. इनके पास जीई (GE), टाटा संस
और कैडेंस में टेक्नोलॉजी टीमों का नेतृत्व करने वाले इंडस्ट्रीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूशंस को लागू करने का लंबा अनुभव है.हालिया मार्केट रिपोर्ट्स के अनुसार, एज आई (Edge AI) का ग्लोबल मार्केट साल 2027 तक 6.5 खरब रुपये का हो जाएगा. इससे पहले मई, 2021 में माइलिन फाउंड्री ने प्री सीरीज-ए राउंड में जापानी वीसी फर्म बियॉन्ड नेक्स्ट वेंचर्स से 8 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई थी.
Edited by Vishal Jaiswal