दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कराई कोरोना की जांच, टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केजरीवाल ने मंगलवार सुबह कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिए थे। उन्हें गले में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उनकी यह जांच की गई थी।
समाचार ऐजेंसी ANI ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया।
51 वर्षीय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार दोपहर से अस्वस्थ हैं और तब से वे किसी से भी नहीं मिले हैं।
डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी। इस दौरान बड़ी चिंता यह थी कि केजरीवाल मधुमेह (डायबिटीज) पीड़ित हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना एक हजार से अधिक केस आ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि 10 दिनों में 50,000 से अधिक वायरस के मामले हो सकते हैं।
Edited by रविकांत पारीक