Delhi: केजरीवाल ने 50 नई सीएनजी बसों को दिखाई हरी झंडी

 Delhi: केजरीवाल ने 50 नई सीएनजी बसों को दिखाई हरी झंडी

Wednesday October 12, 2022,

2 min Read

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राजघाट के क्लस्टर डिपो से सीएनजी से चलने वाली 50 नई ‘लो-फ्लोर’ क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई. ये सभी बसें भारत स्टेज(बीएस)-6 उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करती हैं. साथ ही इस मौके पर केजरीवाल ने परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा के लिए 30 इनोवा कार और 36 मोटरबाइक को भी हरी झंडी दिखाई.

ईस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2025 तक दिल्ली के परिवहन (बस) बेड़े की 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी. फिलहाल दिल्ली की सड़कों पर 250 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. अगले साल तक 1500 और नई इलेक्ट्रिक बसों को उतारने के लिए टेंडर कर दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नवंबर 2023 तक दिल्ली की सड़कों पर 1800 इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को सेवाएं देने लगेंगी. पिछले दो तीन वर्षों में बड़ी संख्या में विद्युत, सीएनजी, क्लस्टर बसों को बेड़े में शामिल किया गया है.


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वो दिल्ली में आधुनिक परिवहन व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जो दुनिया के विकसित देश के शहरों की तरह हो. इसके अलावा उन्होंने इन बसों को राष्ट्रीय राजधानी को ग्रामीण इलाकों में ‘संपर्कता’ (कनेक्टिविटी) बढाने के लिए भी इस्तेमाल करेगी. 360 क्लस्टर बस मार्ग हैं. इन बसों के लिए छह नए मार्ग होंगे जो ग्रामीण क्षेत्रों तक सेवाएं प्रदान करेंगे.