बेंगलुरु में लॉक डाउन के समय वृद्धों को साइकल से जरूरी समान बाँट रहीं है यह युवती, इंटरनेट पर हुई वायरल
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के इस समय में ऐश्वर्या की माँ चेन्नई में हैं और इसी तरह उन्हे बेंगलुरु में जरूरतमंदों की मदद करने का विचार आया।
कोरोना महामारी के दौरान देश के तमाम राज्यों में लॉक डाउन जारी है, ऐसे में लोग अपने घरों में ही रह रह रहे हैं। इस दौरान बेंगलुरू में एक महिला अपनी साइकल से वृद्ध और जरूरतमंद लोगों को जरूरत का समान बाँट रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय ऐश्वर्या एस एक आईटी पेशेवर हैं। लॉक डाउन के इस समय में ऐश्वर्या की माँ चेन्नई में हैं। अपनी माँ की चिंता करते हुए ही ऐश्वर्या को इस पहल का ख़्याल आया।
ऐश्वर्या जरूरतमंद वृद्ध लोगों को जरूरी समान ही वितरित नहीं कर रही हैं, बल्कि अगर वे अकेला महसूस कर रहे हैं तो ऐश्वर्या उनके बात भी करती हैं, हालांकि इस दौरान ऐश्वर्या सुरक्षा के लिहाज से उचित दूरी का भी ख़्याल रखती हैं।
ऐश्वर्या ने एक ट्वीट कर लोगों से पूछा था कि अगर बेंगलुरु में उनके वृद्ध माता पिता को किसी वस्तु की जरूरत हो, तो मदद करना चाहेंगी। ऐश्वर्या ने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि वे सफाई का खासा ध्यान रख रही हैं और साइकल से यात्रा कर रही हैं।
ऐश्वर्या के इस ट्वीट को 26 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि इसे 52 सौ बार रीट्वीट किया गया है। ऐश्वर्या के वायरल हुए इस ट्वीट पर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के बढ़े प्रकोप के चलते तमाम जिलों कि तरह ही बेंगलुरू को भी पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है। जिले में अभी सिर्फ जरूरी सेवाएँ ही चालू हैं, जबकि आम गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।