DLF ने लॉन्च से पहले ही बेचे 1137 लग्जरी फ्लैट्स, 7 करोड़ है एक फ्लैट का दाम; आखिर क्यों टूटे खरीदार?
DLF ने बताया कि उसने 7 करोड़ और उससे ज्यादा की प्राइस रेंज में 1137 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. इस सभी फ्लैट्स की कुल कीमत 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. यह ट्रेंड दिखाता है कि बड़े शहरों में प्रीमियम फ्लैट्स की कितनी डिमांड है. सबसे ज्यादा डिमांड NRI की तरफ से मिली है.
DLF के नए प्रोजेक्ट दी आर्बर को खरीदारों से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. गुरुग्राम में बनाया जा रहा यह प्रोजेक्ट डीएलएफ का सुपर लग्जरी पोर्टफोलियो है. इस प्रोजेक्ट को इतना तगड़ा रेस्पॉन्स मिला है कि तीन दिनों में ही 7 करोड़ रुपये की कीमत वाले 1000 से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं.
रियल एस्टेट की बड़ी कंपनी DLF ने गुरुवार एक बयान जारी कर बताया कि उसने 7 करोड़ और उससे ज्यादा की प्राइस रेंज में 1137 लग्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. इस सभी फ्लैट्स की कुल कीमत 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. यह ट्रेंड दिखाता है कि बड़े शहरों में प्रीमियम फ्लैट्स की कितनी डिमांड है.
ऐसा क्या खास है ‘The Arbour’ में?
DLF ने कहा कि उसने लग्जरी हाई राइज रेजिडेंस दी आर्बर के लिए 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्री-फॉर्मल लॉन्च सेल्स देखने को मिली है. यह प्रोजेक्ट 25 एकड़ में फैला हुआ है, जिसके अंदर 38/39 मंजिला 5 टावर बनाए जाएंगे. हर फ्लैट में 4बीएचके प्लस स्टडी और यूटिलिटी रूम दिए गए हैं. हर फ्लैट के दाम 7 करोड़ रुपये से शुरू हैं. प्रोजेक्ट गुरुग्राम में सेक्टर 63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर मौजूद है
डीएलएफ के सीईओ अशोक त्यागी और चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने ईटी नाउ को बताया है कि 18000 स्क्वैयर फीट के सारे फ्लैट औसतन साढ़े सात करोड़ रुपये के दाम पर बिके हैं. इस प्रोजेक्ट को खासतौर पर एनआरआई से रेस्पॉन्स मिला है.
फैसिलिटी, शुरुआत दाम, डिलीवरी डेट
प्रोजेक्ट में 1137 लग्जरी रेजिडेंस हैं और टावर के चारोंतरफ 87 फीसदी एरिया ग्रीन और बाकी खुला एरिया है. इसलिए खरीदारों की तरफ से ज्यादा डिमांड मिल रही है. खरीदारों को अपार्टिमेंट में जिम, स्पा और सलून, गेटेड सिक्योरर्ड कम्यूनिटी, लग्जरी क्लब हाउस, इन्फिनिटी एज स्विमिंग पूल, डबल हाईट मैनेज्ड लॉबी, प्रोफेशनल मेंटेनेंस, हरियाली और बच्चों के लिए खेलने का एरिया जैसी फैसिलिटी दी जा रही हैं.
'The Arbour' में डबल हाईट एंट्रेंस लॉबी है, 3 पार्किंग स्पेस जिसमें ईवी चार्जिंग, सभी अप्लायंसेज के साथ पूरी तरह फिटेड किचन दिए जा रहे हैं. हर टावर में 12 लिफ्ट हैं. फ्लैट्स की कीमत 6.9 करोड़ रुपये से शुरू है, कंपनी फ्लैट्स के लिए फ्लेक्सिबल पेमेंट का ऑप्शन ऑफर कर रही है. फ्लैट्स की डिलीवरी 2027 में देने का वादा किया गया है.
देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट फर्म का मार्केट कैप अप्रैल से दिसंबर के बीच 45 फीसदी बढ़ा है. इस खबर के बाद पिछले दो दिनों से डीएलएफ के शेयरों में लगातार तेजी दिख रही है, इस दौरान 9 फीसदी शेयर बढ़ चुके हैं.
Edited by Upasana