जीवन को आसान बनाना है तो WhatsApp चलाते समय बिल्कुल ना करें ये गलतियाँ
यहाँ हम आपके साथ व्हाट्सऐप के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं, जिसके साथ व्हाट्सऐप चलाने को लेकर आपका अनुभव न सिर्फ बेहतर हो जाएगा, बल्कि इससे आप अधिक सुरक्षित तरीके से व्हाट्सऐप की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
व्हाट्सऐप आज हमारी जिंदगी में कम्यूनिकेशन का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसे इस्तेमाल को लेकर हम अधिकांश बार लापरवाह हो जाते हैं। बहुत से ऐसी छोटी बातें हैं जिनहे हम व्हाट्सऐप के इस्तेमाल के दौरान इग्नोर कर देते हैं और वो जाने-अंजाने हमारे लिए परेशानी का सबब भी बन जाती हैं।
यहाँ हम आपके साथ व्हाट्सऐप के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं, जिसके साथ व्हाट्सऐप चलाने को लेकर आपका अनुभव न सिर्फ बेहतर हो जाएगा, बल्कि इससे आप अधिक सुरक्षित तरीके से व्हाट्सऐप की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
टच आईडी और फेस आईडी लॉक
व्हाट्सऐप के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए पहली शर्त यही हैं कि ऐप का इस्तेमाल सुरक्षित ढंग से हो, मतलब कि गैर-आधिकारिक व्यक्ति आपके व्हाट्सऐप को खोल न सके। इसे अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आप आईओएस के लिए टच आईडी या फेस आईडी और एंड्रोइड के लिए फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप यह भी तय कर सकते हैं कि जब आप व्हाट्सएप ऐप को बंद करने या इस्तेमाल न कर रहें हों तब आप ऐप से बाहर आ सकते हैं, इसके लिए बस आपको व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाकर अकाउंट>प्राइवेसी>स्क्रीन लॉक पर जाना होगा, यहीं से आप फेस आईडी या फिंगरप्रिंट लॉक चालू कर सकते हैं।
फोन की गैलरी को भरने से बचाएं
अक्सर फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप में सुबह के संदेशों के साथ कई तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं और वो सब आपके फोन के लोकल स्टोरेज में जाकर सेव हो जाते हैं, भले ही आप उन वीडियोज़ और फोटो को फिर कभी न देखें, लेकिन वह आपके फोन की स्टोरेज के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे कई बार आपका फोन भी स्लो चलने लगता है।
इस परेशानी से बचने के लिए सेटिंग्स में जाकर ‘स्टोरेज एंड डाटा’ के तहत विकल्पों का चयन कर सकते हैं, जिसके बाद आपके फोन पर बेवजह फोटो और वीडियो इकट्ठे नहीं होंगे
स्टेटस मैसेज शेयर करने से बचें
स्टेटस मैसेज आपके निजी होते हैं और आप उन्हे सिर्फ अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों और करीबियों के साथ ही शेयर करना चाहते हैं। आप निश्चित रूप से आपके अखबार वाले, नौकरा या कैब ड्राइवर के साथ इसे शेयर नहीं करना चाहेंगे।
अपने स्टेटस मैसेज को अनावश्यक लोगों से बचाने के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स का इस्तेमाल करें। यहाँ से आप अपने कांटैक्ट लिस्ट में से उन लोगों का चुनाव कर सकते हैं जो भविष्य में आपके स्टेटस मैसेज को देख पाएंगे।
अश्लील सामग्री शेयर करने से बचें
व्हाट्सएप के जरिये अश्लील सामग्री साझा करने के खिलाफ सख्त नीतियां हैं। अगर आप बेधड़क व्हाट्सऐप चलाते हैं और आपको यह लगता है कि व्हाट्सऐप के जरिए एडल्ट क्लिप शेयर करने में कोई परेशानी नहीं है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
आपको मालूम होना चाहिए कि यदि कोई आपके अकाउंट को व्हाट्सएप पर रिपोर्ट करता है तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को न सिर्फ प्रतिबंधित कर सकता है बल्कि इसके उपयोग की शर्तों के अनुसार पुलिस शिकायत भी दर्ज कर सकता है।
फेक न्यूज़ से दूरी बनाएँ
व्हाट्सऐप को आमतौर पर फेक न्यूज़ फैलाने का सबसे बड़ा जरिया माना जाता है, हालांकि व्हाट्सऐप खुद भी इस दिशा में कई कदम उठा रहा है, लेकिन एक यूजर के तौर पर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल फेक न्यूज़ को फैलने से रोंकने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपके पास किसी अन्य से व्हाट्सऐप के जरिए कोई जानकारी आती है तो उसे आगे बढ़ाने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच कर लें और पुख्ता हो जाने पर ही उसे शेयर करें।
मालूम हो कि पुलिस के पास आपकी व्हाट्सएप चैट के जरिये यह जानने का अधिकार है कि क्या आपने हिंसा भड़काने के लिए फेक न्यूज़ को शेयर करने में कोई भूमिका निभाई है। इसलिए, अगर आप परेशानी में नहीं पड़ना चाहते तो संवेदनशील विषयों पर असत्यापित खबरें या अफवाहें व्हाट्सऐप फॉरवर्ड न करें।