Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

इंटरनेट की वायरल दुनिया: हफ्ते की टॉप 5 वायरल न्यूज़

इंटरनेट की वायरल दुनिया में हर रोज़ ऐसी कई घटनाएँ आपको चौंका जाती हैं। यहां हम उन ही वायरल खबरों को आपके लिए लेकर आए हैं।

इंटरनेट की वायरल दुनिया: हफ्ते की टॉप 5 वायरल न्यूज़

Saturday March 27, 2021 , 4 min Read

एप्पल अपने फोन को बेंचने के लिए किस भारतीय वाद्य यंत्र का सहारा ले रहा है और एलन मस्क ने अपने नाम पर होने वाले घोटाले पर ऐसा क्या बोल दिया कि इंटरनेट एक बार फिर से उनका नाम जपने लगा? कैसे एक पुलिस वाले ने इंसानियत पर लोगों का भरोसा फिर से कायम कर दिया और झूमकर नाचते हुए फ़ौजियों को देखना क्यों सबसे सुखद है?


इंटरनेट की वायरल दुनिया में हर रोज़ ऐसी कई घटनाएँ आपको चौंका जाती हैं। यहां हम उन ही वायरल खबरों को आपके लिए लेकर आए हैं।

एप्पल की ‘भारतीय संगीत’ ट्रिक

एप्पल अपने प्रॉडक्ट को बेंचने के लिए प्रचार के हमेशा नए और बड़े ही अनूठे तरीके इस्तेमाल करता है इस बार एप्पल ने अपने प्रचार में एक भारतीय वाद्य यंत्र के संगीत को इस्तेमाल किया है। यह वाद्य यंत्र असल में तबला है।


एप्पल ने अपने आईफोन 12 के एक विज्ञापन में तबले की बीट का इस्तेमाल किया है। 38 सेकंड का यह एड यूट्यूब पर मौजूद है, जिसमें यह म्यूजिक ब्रिटिश-भारतीय म्यूजीशियन नितिन सावने के गाने ‘द कॉन्फ्रेंस’ से लिया गया है।


एप्पल के इस एड को यूट्यूब पर अब तक 10 लाख से भी अधिक बार देखा चुका है। सोशल मीडिया पर भी इस एड की जबरदस्त चर्चा हो रही है।

मस्क का ‘एलनगेट’!

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इन्सानों में शुमार हैं। अपने विटी सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ वो अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ कहते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होने अपने एक ऐसे ही व्यंग भरे ट्वीट से सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल दिया है।


ट्विटर पर एलन मस्क ने बताया है कि अगर उनसे जुड़ा कोई स्कैंडल सामने आता है तो उसे क्या नाम दिया जाना चाहिए। एलन ने खुद ही इसका नाम ‘एलनगेट’ सजेस्ट किया है।


गौरतलब है कि एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में लगातार बोलते रहते हैं और इसके चलते कई बार सोशल मीडिया पर उनसे सवाल भी पूछे जाते हैं।

जब पुलिसवाले ने सिखाया इंसानियत का पाठ

अक्सर जब हमें रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिसवाले रोक लेते हैं तो हम घबरा जाते हैं और कई बार पुलिसकर्मी थोड़ी बेरुखी से भी पेश आते हैं, लेकिन यहाँ मामला बिल्कुल जुदा है। ऐसी ही एक घटना हुई वीडियो क्रिएटर एन्नी अरुण के साथ।


अरुण अपनी बाइक से तमिलनाडु के तेनकाशी जा रहे थे, तभी उन्हे रास्ते में एक पुलिसकर्मी ने रोक लिया। शुरुआत में अरुण घबरा गए, लेकिन पुलिसकर्मी ने फौरन ही अरुण को बताया कि अभी इसी रूट से एक बस निकली है, जिससे एक बुजुर्ग यात्री ने अपनी दवा की शीशी नीचे गिरा दी है, पुलिसकर्मी ने अरुण से अनुरोध किया कि वो उस शीशी को बस का पीछा करते हुए उस बुजुर्ग महिला तक पहुंचा दें।


अरुण फौरन ही अपनी बाइक लेकर निकल पड़े और बुजुर्ग महिला तक शीशी पहुंचाई। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी और अरुण दोनों की जमकर तारीफ हो रही है।

फौजी नाचे तो दिल खुश हो गया

हाल के समय में चीनी और भारतीय फौज के बीच पैंगोंग झील के पास गर्मागर्मी का माहौल बन गया था, लेकिन अब उसी झील के पास से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपका दिल खुश कर देगा। यह वीडियो ट्विटर पर केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शेयर किया है।


वीडियो में गोरखा रेजीमेंट के जवान झील के किनारे गाने की धुन पर नाचते हुए नज़र आ रहे हैं। किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘जब जवान एंजॉय करते हैं तब अच्छा लगता है।' वीडियो में बाकी अन्य जवान नाचते हुए जवानों का हौसला बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।


24 सेकंड के इस वीडियो को 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और इसे अब तक 2 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।

एड ने बताया कैसे खेलें होली

कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार होली का रंग फीका ही रहना है, लेकिन एक डिटर्जेंट कंपनी ने अपने एड में बड़े ही प्यारे तरीके से इस बार होली खेलने के तरीके के बारे में बताया है। एड में बड़ी ही क्रिएटिव ढंग से होली खेलने का जिक्र है।


सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख्याल रखते हुए एड में एक बच्चा अपने वृद्ध दोस्त के साथ होली खेल रहा है, जिसके लिए वो दस्ताने में गुलाल भरता है और ड्रोन का भी सहारा लेता है।


इंटरनेट पर इस बड़े ही क्रिएटिव एड को खूब पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर इस एड को अब तक 3 करोड़ 72 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है।