DPIIT ने ‘एक जिला एक प्रोडक्ट’ पुरस्कारों की घोषणा की, आवेदन की अंतिम तिथि?
ये महत्वपूर्ण पुरस्कार उन लोगों को पहचान दिलाने और सम्मानित करने के लिये दिये जायेंगे जिन्होंने अपने अपने जिलों में, राज्यों/संघ शासित प्रदेशों और विदेश स्थित अंतर्राष्ट्रीय मिशनों में ओडीओपी के जरिये आर्थिक विकास के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल की है.
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संतुलित क्षेत्रीय विकास के विजन को आगे बढ़ाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत 15 जून को राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर 'एक जिला एक उत्पाद' (One District One Product - ODOP) पुरस्कारों की गर्व के साथ शुरुआत की है. ये महत्वपूर्ण पुरस्कार उन लोगों को पहचान दिलाने और सम्मानित करने के लिये दिये जायेंगे जिन्होंने अपने अपने जिलों में, राज्यों/संघ शासित प्रदेशों और विदेश स्थित अंतर्राष्ट्रीय मिशनों में ओडीओपी के जरिये आर्थिक विकास के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल की है.
पुरस्कारों की खास बातें
सफल ओडीओपी प्रयासों में रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार और सक्षम सार्वजनिक सेवा डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जायेगा. अनुभवों को साझा करने के जरिए सर्वोत्तम कार्यप्रणाली को दोहराने और संस्थानीकरण को बढ़ावा देना, और ओडीओपी उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला में आने वाली अड़चनों की पहचान और समाधान के लिए किए गए नवाचारों को मान्यता देना.
इन पुरस्कारों के लिये आवेदन प्रक्रिया 25 जून 2023 को शुरू हो चुकी है और आवेदन 31 जुलाई 2023 तक किए जा सकते हैं. सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों, जिला प्रशासनों और विदेश स्थित भारतीय मिशन इसमें भागीदारी के पात्र हैं और उन्हें आवेदन के लिए दृढ़तापूर्वक प्रोत्साहित किया जाता है.
जिला प्रशासन, राज्य प्रशासन और विदेश स्थित भारतीय मिशनों को पुरस्कारों के लिए पूरी सक्रियता के साथ आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया गया है ताकि एक बेहतर उदाहरण स्थापित किया जा सके जिससे कि ओडीओपी के तहत नवाचारों को बढ़ावा और प्रभावी ढंग से सार्वजनिक सेवा हो सके.
प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन पर काम करते हुए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ने कई पहल कीं हैं. इसी तरह की एक पहल एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम है, जिसे डीपीआईआईटी आगे बढ़ा रहा है.
ओडीओपी कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सभी जिलों के सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना और देश के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद का चयन, उसकी ब्रांडिंग और संवर्धन करना है. साथ ही चयनित ओडीओपी उत्पादों की बाजार तक पहुंच और उनकी निर्यात संभावनाओं का दोहन करने के लिए समूची आपूर्ति श्रृंखला के प्रत्येक बिंदु पर समस्याओं की पहचान और उनका समाधान करना है.
उत्पाद का विस्तार, उत्पादकों के जीवन को बेहतर बनाना और प्रक्रिया में सुधार लाने के उद्देश्य के साथ ही ओडीओपी टीम द्वारा किये जाने वाले प्रयासों में जिले का हर पहलू से विकास शामिल होता है.