Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

प्रवासी भारतीयों से बोले डॉ. जितेन्‍द्र सिंह, यह देश में निवेश करने का ‘‘सर्वश्रेष्‍ठ समय’’

प्रवासी भारतीयों से बोले डॉ. जितेन्‍द्र सिंह, यह देश में निवेश करने का ‘‘सर्वश्रेष्‍ठ समय’’

Monday September 26, 2022 , 5 min Read

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों से कहा कि यह देश में निवेश करने का ‘‘सर्वश्रेष्‍ठ समय’’ है, क्योंकि भारत तेजी से ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.

न्यूयॉर्क में उनके लिए आयोजित सामुदायिक स्वागत पर विख्यात भारतीय प्रवासियों के साथ परस्‍पर बातचीत करते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनुपालन आवश्यकताओं में कमी, पूर्वव्यापी कराधान को हटाने, कंपनी कर दर संरचना का सरलीकरण, दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) जैसे व्‍यवसाय केन्द्रित सुधारों की बदौलत "व्‍यवसाय करने में सुगमता" में भारत की रैंक 2014 में 142 से बढ़कर 2022 में 63 हो गई है, जैसी कि विश्व बैंक की रिपोर्ट है.

डॉ. जितेन्द्र सिंह पिट्सबर्ग के पेनसिल्वेनिया में "वैश्विक स्‍वच्‍छ ऊर्जा कार्रवाई फोरम- 2022" में स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (CEM13) और मिशन इनोवेशन (MI-7) की संयुक्त मंत्रिस्तरीय पूर्ण बैठक से लौटने के बाद न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने 21 से 23 सितम्‍बर तक ऊर्जा शिखर सम्मेलन में ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक उच्च-स्तरीय संयुक्त भारतीय मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और विभिन्न गोलमेज सम्मेलनों और संयुक्त मंत्रिस्तरीय समापन बैठक में स्वच्छ ऊर्जा पहल और जलवायु कार्रवाइयों पर भारत के दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया.

डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने एनआरआई (अनिवासी भारतीयों) और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्तियों) को आने और भारत में स्टार्ट-अप के बड़े बूम की खोज करने के लिए भी आमंत्रित किया, जिसकी सफलता वैश्विक चर्चा का विषय बन गई है. उन्होंने कहा, 77,000 से अधिक स्टार्ट-अप और 105 यूनिकॉर्न के साथ, हमारे नवोन्मेषकों, इनक्यूबेटर और उद्यमियों ने अपने लिए एक पहचान बनाई है और यह आपको भारत में उपलब्‍ध अवसरों पर गौर करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित कर सकता है. डॉ. सिंह ने कहा कि देश में 5G, कृत्रिम आसूचना, ड्रोन, सेमीकंडक्टर्स, ब्लॉक चेन, हरित ऊर्जा और अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों पर पूरा फोकस है.

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि इसने हमारे विश्वविद्यालय-से-विश्वविद्यालय लिंक, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रमों, क्रेडिट पोर्टेबिलिटी और अनुसंधान साझेदारी को बढ़ाने के लिए असंख्य मार्ग खोल दिए हैं. उन्होंने कहा, भारत अब विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए देश में परिसर स्थापित करने के लिए तैयार है और हमें उम्मीद है कि अमेरिकी विश्वविद्यालय इन अवसरों का लाभ उठाएंगे.

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा, साझा मूल्यों वाले दो लोकतंत्रों के रूप में, ज्ञान का खुला आदान-प्रदान हमारी मजबूत साझेदारी की कुंजी है. संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय छात्र इसके अभिन्न अंग हैं, और इसी तरह दोनों पक्षों के विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच हमारे संबंध हैं. अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय शिक्षाविद और शोधार्थी भी हैं. डॉ. सिंह ने बताया कि भारतीय छात्र अमेरिका में दूसरे सबसे बड़े समूह हैं और जो बात उन्हें सबसे विशिष्‍ट बनाती है वह यह है कि उनमें से अधिकांश विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं. उन्होंने कहा, वे दोनों देशों के बीच ज्ञान, टेक्नोलॉजी, अनुसंधान और समृद्धि के प्रवाह में योगदान करते हैं और इस विशिष्ट क्षेत्र में प्रतिभा को निखारने का विशेष महत्व डिजिटल युग में ज्ञान अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और एक हरित ग्रह के निर्माण के लिए है.

डॉ. सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की कि आज फॉर्च्यून की 500 कंपनियों में से कई, चाहे वह गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, एडोब, आईबीएम, अल्फाबेट, ट्विटर, फेडएक्स, नेटएप और स्टारबक्स हों, का भारतीय या तो उनका नेतृत्व कर रहे हैं या वरिष्ठ प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध 21वीं सदी की निर्धारक साझेदारी के रूप में उभरे हैं और सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान भारत से व्यापारिक निर्यात 417.81 बिलियन डॉलर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष में दर्ज 291.18 बिलियन डॉलर की तुलना में 43.18 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा, यह पहली बार है जब भारत ने व्यापारिक निर्यात में 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने का अपना महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल किया है और यह भी प्रदर्शित करता है कि भारत अब एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में उभर रहा है क्योंकि वैश्विक कंपनियां अपनी आपूर्ति श्रृंखला में विविधता लाने और चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश कर रही हैं.

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने यह कहते हुए समापन किया कि हम, भारत और दुनिया भर में, भारत की स्वतंत्रता के 75 साल और एक जीवंत लोकतंत्र और एक गतिशील अर्थव्यवस्था के रूप में इसकी असाधारण यात्रा का समारोह मना रहे हैं. डॉ. सिंह ने भारतीय प्रवासियों से कहा कि वे एक नए भारत, एक ऐसा भारत जो प्रगति और विकास के स्वर्ण युग ‘अमृत काल’ की ओर अग्रसर है, की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह जानकर भी प्रसन्‍नता हो रही है कि न्यूयॉर्क शहर में सबसे बड़ी भारत दिवस परेड 21 अगस्त, 2022 को फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) द्वारा वाणिज्य दूतावास के सहयोग से आयोजित की गई थी. डॉ. सिंह ने उनसे भारत की विविधता, कला, इनोवेशन, खेल की उपलब्धियों तथा और भी बहुत कुछ का समारोह मनाने में हाथ मिलाने और एक राष्ट्र के रूप में भारत के आगे बढ़ने में योगदान करने की अपील की.