Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

College Vidya ने Internshala के साथ मिलाया हाथ, छात्रों को इंटर्नशिप में मिलेगी मदद

इस भागीदारी के माध्‍यम से कॉलेज विद्या के विद्यार्थियों को मासिक आधार पर 24000 से अधिक इंटर्नशिप्‍स मिलेंगी. उन्‍हें उद्योग के बारे जानने का मौका मिलेगा और प्रत्‍यक्ष अनुभव भी प्राप्‍त होगा.

एडटेक स्टार्टअप College Vidya ने Internshala के साथ अपनी महत्‍वपूर्ण भागीदारी की घोषणा की है. इंटर्नशाला एक कॅरियर-टेक प्‍लेटफॉर्म है, जो इंटर्नशिप, रोजगार एवं प्रमाणित स्किल कोर्स मुहैया करता है. यह सहयोग ऑनलाइन शिक्षा के परिदृश्‍य में क्रांति लाने का एक प्रयास है. यह विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक यात्रा आरंभ होने के साथ ही इंटर्नशाला एवं रोजगार के अवसरों तक बेमिसाल पहुँच देगा.

इस भागीदारी का मुख्‍य उद्देश्‍य खासकर पढ़ाई के ऑनलाइन मोड में शिक्षा जगत और उद्योग के बीच की मौजूदा दूरी को कम करना है. इंटर्नशाला के साथ मिलकर कॉलेज विद्या सुनिश्चित करेगा कि उसके विद्यार्थियों को इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर बिना किसी परेशानी के मिल सकें. ऐसे में बहुत ज्‍यादा सर्च करने की जरूरत खत्‍म होगी और कीमती समय भी बचेगा. यह गठजोड़ सभी विद्यार्थियों को समान अवसर देने के लिये कॉलेज विद्या की प्रतिबद्धता भी दिखाता है. इसमें नियमित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की तरह आकर्षक इंटर्नशिप और उद्योग से परिचित होने के मौके देकर ऑनलाइन तथा पारंपरिक शिक्षा का अंतर दूर किया जाएगा.

कॉलेज विद्या के को-फाउंडर एवं सीओओ रोहित गुप्‍ता ने कहा, "स्‍टूडेंट पर सबसे अधिक ध्‍यान देने वाला ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म बनने के हमारे मिशन में इंटर्नशाला के साथ यह सहयोग एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है. हम अपने विद्यार्थियों को कॅरियर में उत्‍कृष्‍टता के लिये आवश्‍यक हर संसाधन प्रदान करने पर यकीन रखते हैं. इंटर्नशाला के सहयोग से कॉलेज विद्या के विद्यार्थी अब आसानी से अपनी शिक्षा को रोजगार में बदल सकते हैं. उन्‍हें कीमती अनुभव मिलेगा, जिसके साथ उनकी पेशेवर यात्रा शुरू होगी."

इस भागीदारी के माध्‍यम से कॉलेज विद्या के विद्यार्थियों को मासिक आधार पर 24000 से अधिक इंटर्नशिप्‍स मिलेंगी. उन्‍हें उद्योग के बारे जानने का मौका मिलेगा और प्रत्‍यक्ष अनुभव भी प्राप्‍त होगा. यह इंटर्नशिप्‍स न केवल सवेतन होंगी, बल्कि विभिन्‍न उद्योगों को ध्‍यान में रखा जाएगा. इससे सुनिश्चित होगा कि विद्यार्थियों को उनके द्वारा सीखे गए कौशल को फायदेमंद तरीके से पेशेवर परिदृश्‍यों में लागू करने का एक मंच मिले. इसके अलावा, भागीदारी में इंटर्नशाला के प्‍लेसमेंट गारंटी कोर्सेस भी शामिल हैं. कॉलेज विद्या के विद्यार्थियों को कौशल-वृद्धि एवं कॅरियर में तरक्‍की के अतिरिक्‍त विकल्‍प मिलेंगे. इन कोर्सेस को कॉलेज विद्या के प्‍लेटफॉर्म पर पाकर विद्यार्थी प्‍लेसमेंट की गारंटी वाले विश्‍वसनीय कोर्सेस कर सकते हैं. ऐसे में उनकी रोजगार-योग्‍यता और भी बढ़ जाएगी.

कॉलेज विद्या के विद्यार्थियों को कॉलेज विद्या पोर्टल के माध्‍यम से इंटर्नशिप्‍स और प्‍लेसमेंट गारंटी कोर्सेस के अलावा, अनेकों संसाधन और सहयोग सेवाएं प्राप्‍त होंगी. इनमें पार्ट-टाइम, फुल-टाइम और वर्क-फ्रॉम-होम के मौके वाले फिल्‍टर्स और स्‍टाइपेंड तथा सीटीसी की राशियों के लिये फिल्‍टर्स भी शामिल हैं. इस कारगर प्रक्रिया से विद्यार्थी इंटर्नशिप्‍स और रोजगारों के लिये आसानी से खोज और सीधे आवेदन कर सकते हैं. उन्‍हें कॉलेज विद्या की वेबसाइट पर "More" को क्लिक करना होगा और ड्रॉप-डाउन मेनू में या तो "Jobs & Placement" या "Internships" को सिलेक्‍ट करना होगा.

इस भागीदारी पर अपना उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए, इंटर्नशाला के फाउंडर एवं सीईओ सर्वेश अग्रवाल ने कहा, "विद्यार्थियों के कॅरियर को आकार देने में इंटर्नशिप्‍स की महत्‍वपूर्ण भूमिका को समझकर भारतीय विद्यार्थी सक्रिय रूप से इस तरह के मौके खोज रहे हैं. हम कॉलेज विद्या के साथ भागीदारी करके उत्‍साहित हैं. भारत में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के सार्थक अनुभव देना हमारा साझा मिशन है."

उन्‍होंने आगे कहा, "उद्योग और शिक्षा जगत के बीच बातचीत नवाचार को प्रेरणा देने में अहम भूमिका निभाती है. पेशेवर परिदृश्‍यों में शैक्षणिक आधार को व्‍यावहारिक कुशलाओं से मिलाकर देश का समग्र विकास होता है. इसे समझते हुए, विभिन्‍न साझीदारों के कई प्रयास जारी हैं, जिनका लक्ष्‍य है अंतर को दूर करना. हालांकि अंतर अब भी बना हुआ है. ऐसे में इंटर्नशिप्‍स पिछले दशक में इस अंतर को दूर करने का एक जाँचा-परखा तरीका साबित हुई हैं. उद्योग और शिक्षा जगत के बीच बातचीत को बेहतर बनाने में इंटर्नशिप महत्‍वपूर्ण रही है."