एडटेक कंपनी BrightCHAMPS ने लाइव लर्निंग प्लेटफॉर्म Schola का अधिग्रहण किया

जून, 2022 में ब्राइटचैम्प्स ने घोषणा की थी कि उसकी योजना 100 मिलियन डॉलर खर्च करके फाइनेंशियल ईयर 2023 में अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, दक्षिणी एशिया और भारत में एडटेक अधिग्रहण करने की है.

एडटेक कंपनी BrightCHAMPS ने लाइव लर्निंग प्लेटफॉर्म Schola का अधिग्रहण किया

Wednesday August 24, 2022,

3 min Read

फ्लिपकार्ट Flipkart के फाउंडर बिन्नी बंसल द्वारा समर्थित ग्लोबल एडटेक प्लेटफॉर्म ब्राइटचैम्प्स BrightCHAMPS ने सिंगापुर हेडक्वार्टर स्थित एक लाइव लर्निंग प्लेटफॉर्म स्कोला (Schola) का अधिग्रहण कर लिया है. यह अधिग्रहण 15 मिलियन डॉलर के कैश और स्टॉक डील में हुआ है. शोला बच्चों को कम्यूनिकेशन और इंग्लिश में ट्रेन में करती है.

जून, 2022 में ब्राइटचैम्प्स ने घोषणा की थी कि उसकी योजना 100 मिलियन डॉलर खर्च करके फाइनेंशियल ईयर 2023 में अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका, दक्षिणी एशिया और भारत में एडटेक अधिग्रहण करने की है.

स्कोला का अधिग्रहण ब्राइटचैम्प्स के K-12 सेगमेंट में बच्चों के लिए सभी अगली पीढ़ी के लाइफ स्किल्स के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनने के विजन के अनुसार है. स्कोला वियतनाम, थाईलैंड, कोरिया, जापान और मलेशिया सहित 12 देशों के स्टूडेंट्स को क्लासेज मुहैया कराता है.

ब्राइटचैम्प्स के फाउंडर और सीईओ रवि भूषण ने कहा कि आत्मविश्वास से, सुसंगत रूप से और रचनात्मक रूप से संवाद करने की क्षमता स्टूडेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण लाइफ स्किल है और एक एडल्ट के रूप में सफलता के लिए एक शर्त है. हम ब्राइटचैम्प्स के साथ असाधारण रूप से प्रतिभाशाली स्कोला टीम को इसका नेतृत्व देने के लिए उत्साहित हैं.

बता दें कि, स्कोला की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और फेसबुक के पूर्व सीनियर एक्जीक्यूटिव आदित्य गुप्ता और न्हु ट्रॅन ले थान्हो (Nhu Tran Le Thanh) इसके फाउंडर हैं. स्कोला 4 साल से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए लाइव, वन-ऑन-वन क्लास मॉडल के माध्यम से कई तरह के कोर्सेस मुहैया कराता है.

स्कोला द्वारा मुहैया कराए जाने वाले स्किल्स में कम्यूनिकेशन, पब्लिक स्पीकिंग, लीडरशिप प्रजेंटेशन और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग शामिल हैं. इसने अपने कोर्सेस फर्स्ट जनरेशन के इंग्लिश स्पीकिंग बच्चों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.

इससे पहले ब्राइटचैम्प्स ने फाइनेंशियल लिटरेसी एडटेक स्टार्टअप Education10x का अधिग्रहण किया था. उसका भी हेडक्वार्टर सिंगापुर है.

साल 2020 में शुरू हुए ब्राइटचैम्प्स की मौजूदा वैल्यू 650 मिलियन डॉलर है. इसने अमेरिका स्थित GSV Ventures, सिंगापुर स्थित BEENEXT के साथ भारत के प्रेमजी इंवेस्ट और फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल समर्थित 021 कैपिटल से 63 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी.

ब्राइटचैम्प्स कोडिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी और रोबोटिक्स में 6 से 16 साल की उम्र के बच्चों को हर महीने 3 लाख क्लासेज मुहैया कराती है. इस साल की शुरुआत में ब्राइटचैम्प्स क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट्स को स्वीकार करने वाली पहली एडटेक स्टार्टअप बन गई थी.

बता दें कि, कोविड-19 महामीर के दौरान भारी उछाल देखने के बाद अब जब स्कूल-कॉलेज और कोचिंग क्लासेज ऑफलाइन खुलने लगे हैं तब एडटेक मार्केट पर संकट के बादल छाने लगे हैं. उनके सामने फंडिंग का संकट खड़ा हो गया है. साल 2022 की शुरुआत से अब तक 6 हजार कर्मचारियों को एडटेक कंपनियां निकाल चुकी हैं. अब BYJU'S, Unacademy और Physics Wallah जैसी कई एडटेक कंपनियां ऑफलाइन सेंटर्स खोलने पर जोर दे रही हैं.


Edited by Vishal Jaiswal