एडटेक प्लेटफॉर्म Utkarsh Classes ने तेज किया हाइब्रिड एजुकेशन अभियान, 17वां ऑफलाइन सेंटर खोला
July 27, 2022, Updated on : Wed Jul 27 2022 06:28:49 GMT+0000

- +0
- +0
कोविड-19 महामारी में उछाल देखने के बाद एडटेक सेक्टर में आए उतार के कारण एडटेक सेक्टर में जारी छंटनी के बीच हायरिंग कर रहे एडटेक प्लेटफॉर्म उत्कर्ष क्लासेज
ने राजस्थान के जोधपुर में अपना 17वां ऑफलाइन सेंटर खोल दिया है.यह सेंटर आर्म्ड फोर्सेस में शामिल होने और कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा, एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT), नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल अकेडमी एक्जामिनेशन (NDA) और इंडियन कोस्ट गार्ड नविक टेस्ट (ICGNT) सहित डिफेंस एक्जाम्स में शामिल होने के इच्छुक स्टूडेंट्स की आवश्यकताओं को पूरा करेगा.
उत्कर्ष क्लासेज के सीईओ निर्मल गहलोत ने कहा कि हम अपने पाठ्यक्रम का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं. हम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्मों के माध्यम से स्टूडेंट्स को अलग-अलग तरह के पाठ्यक्रम मुहैया कराते हैं. वर्तमान में, राजस्थान में हमारे 15 केंद्र हैं.
उन्होंने आगे कहा क हम अगले चरण में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में विस्तार करना चाहते हैं. इन राज्यों में डिजिटल स्टूडियो के हमारे विस्तार में टियर-2 और टियर-3 शहरों में 100 से अधिक ऑफलाइन कोचिंग सेंटर खोलना शामिल होगा. जबकि हमारा ऑफ़लाइन-ऑनलाइन राजस्व अनुपात 30:70 है. ऑफलाइन छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
साल 2018 में जहां उत्कर्ष क्लासेस के 6000 पेड ऑनलाइन स्टूडेंट्स थे तो वहीं अब उनकी संख्या 15 लाख पहुंच गई है. वहीं, ऑफलाइन स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 27,000 पहुंच गई है. ये स्टूडेंट्स अन्य कोर्सेज के साथ सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हैं.
एडटेक प्लेटफॉर्म ने सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सालाना औसतन 2500 रुपये के अफोर्डेबल ऑनलाइन क्लासेज को शुरू किया है.
उत्कर्ष क्लासेज ने ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर 2.2 करोड़ से अधिक छात्रों को जोड़ा है. इनमें एजुकेशन सेंटर्स, ऐप यूजर्स, YouTube चैनल, Telegram,
और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल हैं. इनके ऐप 9o लाख से अधिक बार डाउनलोड किए गए हैं और इसके 93 लाख से अधिक यूजर्स हैं.- +0
- +0