Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

PhysicsWallah Net Profit: कभी पढ़ाई के लिए पिता ने बेचा घर, बेटे की कंपनी का मुनाफा 97.8 करोड़ रुपये पार

एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्सवाला (Physics Wallah) का नेट प्रोफिट वित्त वर्ष 2021-22 में कई गुना बढ़कर 97.8 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने हाल ही में यह जानकारी दी. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 6.93 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.

PhysicsWallah की इनकम इस अवधि में 10 गुना उछलकर 234.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. यह वित्त वर्ष 2020-21 में 24.6 करोड़ रुपये रही थी.

PhysicsWallah के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे ने एख बयान में कहा कि ये वृद्धि के आंकड़े भारत में शिक्षा को बदलने की दिशा में हमारे प्रयासों को प्रदर्शित करते हैं. हम इस इकोसिस्टम में और अधिक इनोवेशन लाने का प्रयास करेंगे.

PhysicsWallah ने 2014 में JEE और NEET उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने के लिए एक यूट्यूब चैनल से शुरुआत की थी.

edtech-unicorn-physics-wallah-net-profit-alakh-pandey-revenue-loss-profit-edtech-financials

दिलचस्प बात यह है कि स्टार्टअप कंपनी की कुल संपत्ति वित्त वर्ष 2022 में 14 गुना बढ़कर 104.68 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021 में 6.93 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, FY22 में, ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले फर्म की कमाई 134.45 करोड़ रुपये थी. टॉफलर के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ मार्जिन लगभग 41.76% बढ़ गया.

हाल के एक विकास में, नवंबर में, एडटेक प्लेटफॉर्म ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षाओं के लिए कोर्स मुहैया कराने के लिए UPSC Wallah लॉन्च किया. इस वर्टिकल का उद्देश्य 2023 और 2024 यूपीएससी परीक्षाओं के लिए हिंदी, अंग्रेजी और 'हिंग्लिश' में 7000 रुपये से शुरू होने वाले कई पाठ्यक्रमों की पेशकश करना है. इसके अलावा, फिजिक्सवाला ने बुनियाद सीरीज शुरू करने की योजना बनाई है, जो सिविल सेवा परीक्षा 2023-24 के लिए बेसिक से एडवांस लेवल की तैयारी के लिए एक एनसीईआरटी बैच है.

इस वर्ष अक्टूबर में, कंपनी ने एक एडटेक प्लेटफॉर्म PrepOnline और Altis Vortex का अधिग्रहण किया. इसके अलावा जून 2022 में, PhysicsWallah ने GSV Ventures और WestBridge Capital के नेतृत्व में सीरीज ए फंडिंग राउंड में 100 मिलियन डॉलर जुटाए और भारत के यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया था.

अलख पांडे ने हाल ही में YourStory के फ्लैगशिप टेक इवेंट TechSparks 2022 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा, "हम Physics Wallah के जरिए एजुकेशन सेक्टर में इस समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं. कंपनी धीरे-धीरे अलग-अलग भाषाओं में स्टूडेंट्स को कोर्सेज उपलब्ध कराने पर भी काम शुरू करेगी. बतौर ऑन्त्रप्रेन्योर आपको हमेशा जमीनी मुश्किलों को समझने की कोशिश करनी चाहिए. ये देखना पड़ता है कि आप इस स्टार्टअप के जरिए जो प्रॉब्लम सॉल्व करना चाह रहे हैं वह असल में सॉल्व हो भी रही है या नहीं. असल में आपके स्टार्टअप से किसी को फायदा मिल रहा है या नहीं."