लॉकडाउन के बीच सड़कों पर घूमने निकले हाथी, बहुत कम ही दिखता है ऐसा नज़ारा
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन के चलते हुए एक ओर जहां लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, वहीं वन्यजीवों के लिए यह काफी अच्छा समय है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश भर में जारी लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, ऐसे में 21 दिन के इस लॉकडाउन ने वन्य जीवों को काफी राहत दी है।
ये वन्य जीव अब जंगलों में आसानी से देखे जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। यह वीडियो कर्नाटक के कोडगु जिले का है, जहां बड़ी संख्या में हाथी सड़कों पर घूमते हुए नज़र आ रहे हैं।
यह वीडियो वन्य विभाग की तरफ से जारी किया गया है, जो जिले के मलधारे जंक्शन का है। वीडियो में हाथियों का एक झुंड सड़क पार करता हुआ नज़र आ रहा है।
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद प्रदूषण में भारी कमी पाई गई है। इसी के साथ मुंबई के समुद्र में डॉल्फ़िन देखे जाने की भी बात सामने आई थी, इसी के साथ उत्तराखंड में भी सांभर और हिरण सड़कों पर देखे गए थे।
रविवार दोपहर एक बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3726 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अब तक 290 लोग इससे रिकवर भी हुए हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक के लिए लागू है।