कोरोना खतरे के बीच काम करने वाले बैंककर्मी का वीडियो वायरल, जुगाड़ देखकर आप भी कहेंगे, वाह
April 05, 2020, Updated on : Sun Apr 05 2020 06:31:30 GMT+0000

- +0
- +0
कोरोना महामारी (COVID-19) से बचाव के लिए साफ-सफाई और सोशल डिस्टैंसिंग सबसे अधिक जरूरी है। वायरस अधिक लोगों तक ना फैले, इसके लिए सरकार ने भी लोगों से कहा कि एक-दूसरे से कम से कम 1-1.5 मीटर की दूरी बनाकर रहें।

सांकेतिक चित्र (फोटो क्रेडिट: the economic times)
हाल ही में दुकानदारों ने भी सोशल डिस्टैंसिंग के लिए अपनी दुकानों के बाहर सफेद गोले बनाए ताकि ग्राहक उनमें आकर खड़े हों और सभी के बीच एक निश्चित गैप रहे।
दरअसल यह वायरस लोगों को छूने से ही नहीं बल्कि नोट, दरवाजे, मोबाइल और यहां तक कि अपने ही शरीर के अंगों को छूने से भी फैल सकता है।
हाल ही में एक खबर भी आई थी कि नोटों को छूने से भी कोरोना वायरस फैलता है। उसके बाद अधिकतर डिजिटल बैंकिंग ऐप्स और ई-वॉलेट्स ने इससे बचाव के लिए अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक डिजिटल बैंकिंग का प्रयोग करने की सलाह दी। अब एक बैंककर्मी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बैंककर्मी ने कोरोना वायरस को मारने के लिए एक ऐसा अनूठा प्रयोग किया है कि देखकर हर कोई हैरान, परेशान है और उसके चेहरे पर मुस्कान है। पहले आप विडियो देखिए...
वायरल वीडियो एक बैंक का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पर्ची/चेक भरकर कैशियर के पास जाता है। कैशियर जिसने पहले ही गलव्स पहन रखे हैं, वह चेक/पर्ची को चिमटे से उठाता है। इतना ही नहीं फिर वह उस पर प्रेस भी करता है। पहले एक साइड से और फिर दूसरी साइड से। यह सोचकर कि अगर उस पर कीटाणु होंगे तो मर जाएंगे। आईपीएस पंकज ने वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा,
'इस बैंक कैशियर की क्रिएटिविटी को सलाम। सभी वायरस को मार रहा है।'
वीडियो पोस्ट होने के बाद लाखों बार देखा गया है। इसे कई लोगों ने अपने-अपने अकाउंट से शेयर किया है। 27 सेकेंड का यह वीडियो देखकर हर कोई यही कह रहा है कि जुगाड़ करने में हम ही बेस्ट हैं। इससे पहले शशि थरूर ने भी भारतीयों के जुगाड़ की मजेदार तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें एक दुकानदार ने पाइप लगाकर खुद के और ग्राहक के बीच फिजिकल डिस्टैंस बनाई थी। देखें शशि थरूर का ट्वीट...
मालूम हो, कोरोना से बचने के लिए जितना आप अकेले रह सकें, रहने की कोशिश करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं, अपने घरों में रहें, लोगों से कम मिलें, हो सके तो मास्क और गलव्स पहनकर ही किसी से मिलने जाएं। सावधानी ही बचाव है क्योंकि कोरोना इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है।
पिछले तीन दिनों में भारत में इसके केस बहुत ही तेजी से बढ़े हैं। शनिवार दोपहर 3 बजे तक भारत में 3210 केस हो गए हैं।
- +0
- +0