डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट बहाल करने के लिए मस्क ने शुरू किया पोल, जानिए लोगों ने क्या कहा

शुरुआती नतीजों में 53 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट बहाल करने की मांग का समर्थन किया है जबकि 46 फीसदी लोग अकाउंट बहाल करने के खिलाफ हैं. यह पोल 24 घंटों के लिए है और इसे खत्म होने में अभी 16 घंटे बाकी हैं. अभी तक पोल में कुल 73,99,848 लोगों ने भाग लिया है.

डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट बहाल करने के लिए मस्क ने शुरू किया पोल, जानिए लोगों ने क्या कहा

Saturday November 19, 2022,

3 min Read

दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर Twitter को खरीदने के बाद 'फ्री स्पीच' की वकालत करने वाले अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने उम्मीद के मुताबिक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट बहाल करने के लिए शुक्रवार देर रात एक पोल की शुरुआत कर दी.

शुरुआती नतीजों में 53 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट बहाल करने की मांग का समर्थन किया है जबकि 46 फीसदी लोग अकाउंट बहाल करने के खिलाफ हैं. यह पोल 24 घंटों के लिए है और इसे खत्म होने में अभी 16 घंटे बाकी हैं. अभी तक पोल में कुल 73,99,848 लोगों ने भाग लिया है.

मस्क ने पोल के साथ ट्वीट किया, ‘वोक्स पोपुली, वोक्स देई.’ यह एक लैटिन फ्रेज है जिसका मोटे तौर पर अर्थ है लोगों की आवाज़ भगवान की आवाज़ है.

ट्विटर के नए मालिक मस्क ने मई में कहा था कि वह ट्रंप पर ट्विटर के प्रतिबंध को उलट देंगे. बता दें कि, 2021 में हिंसा के और भड़कने के जोखिम के कारण ट्रंप को ट्विटर से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

इससे पहले मस्क ने शुक्रवार को कहा था कि ट्रंप के अकाउंट पर कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने जॉर्डन पीटरसन, कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन और सटायर वेबसाइट बेबीलोन बी. से जुड़े खातों को बहाल कर दिया था.

पिछले महीने मस्क ने कहा था कि सोशल मीडिया कंपनी ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) काउंसिल का गठन करेगी और काउंसिल की मंजूरी के बाद ही कंटेंट संबंधी या अकाउंट रिस्टोर किए जाने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा.

अभिनेत्री कंगना रनौत का अकाउंट भी है सस्पेंड

पिछले साल मई के महीने में विवादास्पद ट्वीट की वजह से अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट स्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था. कंगना ने ट्विटर का नया मालिक बनने के लिए एलन मस्क के लिए तालियां बजाते हुए अपने फैंस के ट्वीट शेयर किए. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने एक फैन का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एलन मस्क से अभिनेत्री के अकाउंट को बहाल करने की मांग की गई है.

ट्विटर डील के बाद बड़े पैमाने पर हुई छंटनी

बीते 27 अक्टूबर को ट्विटर का 44 अरब अमेरिकी डॉलर का अधिग्रहण पूरा होने के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल, कानूनी कार्यकारी अधिकारी विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसल सीन एजेट को हटा दिया गया था. ट्विटर की कमान संभालने के कुछ घंटे बाद मस्क ने ट्वीट किया था, “पंछी आजाद हुआ.”

इस महीने की शुरुआत में मस्क ने अपने 7,500 कर्मचारियों में से लगभग 50 फीसदी यानी 3700 कर्मचारियों को बाहर कर दिया था. इसके बाद मस्क ने कंपनी के 5500 कान्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों में 4400 को भी नौकरी से निकाल दिया.

ट्विटर के भविष्य को लेकर मस्क नहीं चिंतित

16 नवंबर को मस्क ने कर्मचारियों को यह तय करने के लिए बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक कि समयसीमा दी थी कि वे ट्विटर छोड़ना चाहते हैं या कंपनी में रहना चाहते हैं. जिसके बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी को अलविदा कहने और तीन महीने की क्षतिपूर्ति लेने का निर्णय लिया.

हालांकि, इसके बाद भी ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी के भविष्य को लेकर वह बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि सर्वश्रेष्ठ लोग कंपनी के साथ हैं. दरसअल मस्क ने जो समयसीमा दी थी उसका पालन करते हुए सैकड़ों कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं.


Edited by Vishal Jaiswal