Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

15 साल के उद्यमी अक्षत मित्तल ने सामाजिक बदलाव के लिए शुरू किया दूसरा उपक्रम

15 साल के उद्यमी अक्षत मित्तल ने सामाजिक बदलाव के लिए शुरू किया दूसरा उपक्रम

Wednesday July 27, 2016 , 1 min Read

अक्षत मित्तल ने अपना पहला स्टार्टअप 13 साल की उम्र में बेच दिया था। अब अक्षत ने एक वेब प्लेटफार्म चेंजमाईइंडिया.ओआरजी विकसित किया है। इसका मकसद सामूहिक नागरिक पहल के ज़रिए देश में सामाजिक बदलाव लाना है।

image


मित्तल को दुनिया के सबसे युवा उद्यमियों में गिना जाता है। मित्तल का चयन दुनिया के सामाजिक उद्यमियों के लिए सबसे बड़े नेटवर्क अशोका इनोवेटर्स फॉर पब्लिक में ‘अशोका यूथ चेंजमेकर’ के रूप में हुआ है, जिसके बाद उसने चेंजमाईइंडिया.ओआरजी पहल पेश की है।

मित्तल ने कहा कि मैं पहले से अगली चुनौती के बारे में सोच रहा था कि किस तरीके से देश में बड़ा सामाजिक बदलाव लाया जाए। मैंने देखा कि यहां एक भी ऐसी रिपोजिटरी नहीं है जहां नागरिक दैनिक आधार पर सामने आने वाले मुद्दों को डाल सकें। मित्तल ने कहा कि मेरा मिशन देशभर में 10 लाख नागरिकों तथा बदलाव लाने वालों को इससे जोड़ना है। -पीटीआई