प्लास्टिक बोतल से बना दी फेस शील्ड, आईएएस अधिकारी को भी पसंद आया ये जुगाड़
वीडियो में दिख रहे शख्स ने जुगाड़ से फेस शील्ड का निर्माण किया है, जिसके बाद आईएएस अधिकारी भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये हैं।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, इसी के साथ हर दिन अब कोरोना संक्रमण नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। अनलॉक की प्रक्रिया भी देश में शुरू हो गई है, जिसके चलते सावधानी रखते हुए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना और अधिक आवश्यक हो गया है।
अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए लोग इस समय कई तरह के जुगाड़ की भी मदद ले रहे हैं और ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से तैर रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स ने जुगाड़ से फेस शील्ड का निर्माण किया है, जिसके बाद आईएएस अधिकारी भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये हैं।
आईएएस अधिकारी अनवीश शरण ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में युवक सवा दो लीटर की प्लास्टिक की बोतल लिए हुए है, जिससे वो फेस शील्ड बनाकर दिखा रहा है।
युवक ने पहले बोतल के ऊपरी और निचले सिरे को काट दिया और फिर उसे बोतल को एक तरफ से सीध में काटते हुए उसे फेस शील्ड की तरह बना लिया। युवक का कहना है कि इस फेस शील्ड को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
अवनीश के इस वीडियो को ख़बर लिखे जाने तक 12 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इस ट्वीट को 200 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।
वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लोग युवक के इस देशी जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 15 लाख 87 हज़ार के पार जा चुके हैं, जबकि अब तक 10 लाख 22 हज़ार से अधिक लोग इससे रिकवर भी किया है।