फेसबुक ने की 1.75 करोड़ आपत्तिजनक पोस्‍ट पर कार्रवाई

नए आईटी नियमों के मुताबिक 50 लाख से ज्‍यादा यूजर वाले सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को हर महीने एक कंप्‍लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है.

फेसबुक ने की 1.75 करोड़ आपत्तिजनक पोस्‍ट पर कार्रवाई

Monday July 04, 2022,

3 min Read

सोशल मीडिया जहां लोगों के लिए अपने विचारों, भावनाओं और रचनात्‍मकता की अभिव्‍यक्ति का माध्‍यम बना है, वहीं इस माध्‍यम का इस्‍तेमाल नकारात्‍मकता फैलाने के लिए भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च रिपोर्ट कहती है कि आगामी सालों में सोशल मीडिया एक बड़े सोशल थ्रेट के रूप में उभर सकता है.

सोशल मीडिया पर होने वाली निगेटिव पोस्‍ट और उसके प्रभाव को देखते हुए अब इन प्‍लेटफॉर्म पर नियम-कानूनों को लेकर थोड़ी सख्‍ती बरती जाने लगी है. फेसबुक ने अकेले मई महीने में भारत में फेसबुक पर पोस्‍ट की गईं लगभग 1.75 करोड़ पोस्‍टों के खिलाफ कार्रवाई की है. नए आईटी नियमों के मुताबिक 50 लाख से ज्‍यादा यूजर वाले सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को हर महीने एक कंप्‍लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है. उसी नियम के तहत यह रिपोर्ट जारी की गई है. 

13 श्रेणियों में फेसबुक की 1.75 करोड़ पोस्‍टों पर कार्रवाई

जून की शुरुआत में जारी मई महीने की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि फेसबुक ने भारतीय यूजरों के द्वारा फेसबुक पर पोस्‍ट की गई 1.75 करोड़ पोस्‍टों को कम्‍युनिटी स्‍टैंडर्ड के हिसाब से आपत्तिजनक पाया और उन पर 13 अलग-अलग श्रेणियों के तहत कार्रवाई की गई. 

 

फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक जिन पोस्‍टों पर कार्रवाई की गई है, उनमें प्रताड़ना, हिंसा, किसी समुदाय विशेष के खिलाफ भावनाएं भड़काना, नकारात्‍मक पब्लिसिटी करना, किसी पर दबाव बनाना, सार्वजनिक रूप से अपशब्‍दों का प्रयोग करना और बच्‍चों के बारे में नकारात्‍मक बातें लिखकर उन्‍हें खतरे में डालने जैसी श्रेणियां शामिल हैं. यह वह पोस्‍ट हैं, जो 1 मई से लेकर 31 मई के बीच फेसबुक पर डाली गईं.

social media platform

इंस्‍टाग्राम की 41 लाख पोस्‍टों पर कार्रवाई

आपत्तिजनक पोस्‍टों पर कार्रवाई करने के मामले में इंस्‍टाग्राम भी पीछे नहीं है. इंस्‍टाग्राम मेटा का ही दूसरा प्‍लेटफॉर्म है. इंस्‍टाग्राम ने भी 1 मई से 31 मई के बीच 41 लाख आपत्तिजनक पोस्‍टों पर कार्रवाई की है. कुल 12 अलग-अलग श्रेणियों के अंतर्गत इन पोस्‍टों पर कार्रवाई की गई है.

 

पिछले साल मई में नए आईटी नियम प्रभाव में आए थे. इन नियमों के मुताबिक जिन भी मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर यूजरों की संख्‍या 50 लाख से ज्‍यादा है, उन्‍हें हर महीने एक रिपोर्ट जारी करनी होती है. इस रिपोर्ट में इस बात का पूरा ब्‍यौरा होता है कि किन नियमों और श्रेणियों के तहत किन सोशल मीडिया पोस्‍ट पर क्‍या कार्रवाई की गई.  

ट्विटर पर दर्ज हुईं 1500 शिकायतें

जून, 2022 में जारी हुई ट्विटर इंडिया की मई महीने की पारदर्शिता रिपोर्ट कहा गया है कि कि 26 अप्रैल, 2022 से लेकर 25 मई, 2022 के बीच ट्विटर को भारतीय यूजरों के द्वारा 1,500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें संबंधित पोस्‍ट को आपत्तिजनक बताया गया था.


Edited by Manisha Pandey